6 दिसंबर को लेकर अयोध्या में बढ़ाई गई सुरक्षा
अयोध्या । 6 दिसंबर को लेकर अयोध्या में सुरक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है जहां एक तरफ कई संगठनों द्वारा 6 दिसंबर को अयोध्या में कार्यक्रम रखा गया था पर एहतियातन के तौर पर प्रशासन द्वारा सारे संगठनों के प्रोग्राम को रद्द कराया गया
जिसमें तपस्वी जी छावनी के महंत परमहंस दास द्वारा 6 दिसंबर को आत्मदाह का की घोषणा की थी प्रशासन द्वारा अयोध्या में किसी प्रकार की कोई घटना ना हो इसलिए तपस्वी जी के छावनी के महंत परमहंस दास को बीते दिन 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है
वहीं हिंदू सभा के अध्यक्ष कमलेश तिवारी को भी उनके लखनऊ कार्यालय से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में ले लिया गया
अन्य हिंदू समाज पार्टी के 4 कार्यकर्ता गिरफ्तार।बहराइच लखनऊ गोंडा के हैं कार्यकर्ता।अयोध्या के राम जन्मभूमि थाना क्षेत्र से किए गए गिरफ्तार। 6 दिसंबर की संवेदनशीलता को लेकर किए गए गिरफ्तार
हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार। पुलिस सीजेएम कोर्ट में करेगी पेश संगठनों की बात की जाए तो धर्म सेना सभा के संतोष दुबे का सरयू घाट पर मौन व्रत का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें शांति पूर्वक 5 घंटे का मौन व्रत रखा जाएगा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक (नगर) अनिल सिंह के निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव के नेतृत्व में हनुमान गढ़ी तिराहे पर अयोध्या कोतवाली व. उ.नि. सर्वेश अस्थाना द्वारा हनुमान गढ़ी से आने जाने वालों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है शहर में अन्य जगह दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहनों की जांच कर शहर में प्रवेश दिया जा रहा है