गोंडा में प्राचीन मंदिर की खुदाई में मिले नर कंकाल व बर्तन
मेहनौन(गोंडा) ! उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में सदाशिव के प्राचीन शिव मंदिर परिसर के किनारे शनिवार की शाम खुदाई के दौरान नर कंकाल मिला। यह सूचना आसपास फैली तो काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।ग्राम प्रधान नान बाबू वर्मा ने बताया कि सदाशिव बाजार में शिव मंदिर स्थापित है। काफी पुराना मंदिर होने के कारण इसकी जल निकासी के लिए बगल में ही सोखता बनवाने के लिए खुदाई की जा रही थी। गड्ढे की खुदाई के दौरान खोपड़ी और हड्डियां निकली। यह जानकारी आसपास फैली तो काफी लोग इकट्ठा हो गए। प्रभारी निरीक्षक आरके शुक्ला ने बताया कि मौके पर जांच पड़ताल की गई है। पुराना मंदिर होने के कारण के पास ही समाधि भी है। बताया जाता है कि यहां किसी ने साधु ने समाधि ली थी। उसी के अवशेष खुदाई के दौरान निकले हैं। शिव मंदिर समिति ने इन अवशेषों का अयोध्या में क्रिया कर्म करने का फैसला किया है।