बिना भेदभाव के प्रधानमंत्री ने किया सबका विकास-रामचन्द्र यादव।
विधायक ने वितरित किया आयुष्मान भारत के कार्ड।
दुल्लापुर में गांव गांव पांव पांव कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
मवई(अयोध्या) ! मवई ब्लाक क्षेत्र के दुल्लापुर गाँव मे शनिवार को भाजपा का गाँव -गाँव पांव पांव कार्यक्रम आयोजित हुआ।जहाँ रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव ने आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को कार्ड भी वितरित किया।
विधायक ने बताया कि कार्यक्रम के तहत दुल्लापुर गाँव मे चौपाल लगाकर बूथ व गाँव के लोगो से सीधे संवाद स्थापित करके सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से लोगो को अवगत कराया गया।केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबो के लिए पाँच लाख का स्वास्थ बीमा तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की चर्चा खादी ग्रामद्धोग बोर्ड के सदस्य व जिले के प्रभारी शेष नरायण मिश्रा ने किया। योजनाओं के बिषय मे लोगो को विस्तार पूर्वक समझाया तथा कहा सरकार द्वारा गरीबो के कल्याण के लिए किये गये कार्यो से कोई भी पात्र व्यक्ति छूटने न पावे इसके लिए कार्यकर्ता जागरूक हो और लोगो को जागरूक करें।
उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे लोग गांधी जी के नाम पर सिर्फ सत्ता हासिल करना जानते है।बीजेपी गांधी जी के आदर्श पर काम कर रही हैं।इस अवसर पर भाजपा विधायक रूदौली रामचंद्र यादव ने कहा कि आज देश मोदी जी के नेतृत्व मे मजबूती से आगे बढ रहा है देश के अन्तिम व्यक्ति तक मोदी जी ने बिना भेदभाव के विकाश किया है विपक्ष के पास कोयी मुद्दा नही जनता ने विपक्ष को नकार दिया है इसलिए कान्ग्रेस व उसकी सहेली पार्टी आज मोदी जी को हटाने के लिए गठबंधन बना रही है।
आगे उन्होने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि कान्ग्रेस शाषन मे जमींदार व राजा रजवाड़ों के यहाँ से गरीबो व दलितो को आदेश व सन्देश दिया जाता था जिसको आज मोदी जी ने पूरी तरह समाप्त कर दिया है।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष निर्मल शर्मा ,संचालन राजेश शर्मा,जिलामंत्री धर्मेन्द्र सिंह ,प्रधान तेज तिवारी, अंजनी कुमार साहू,आदि भाजपा नेताओ ने भी सम्बोधित किया।