विद्युत लाइन खींचने से पहले साहब के साथ होना पड़ेगा हमबिस्तर,बाबा बाजार में तैनात संविदा कंर्मी ने फोन कर जेई के साथ हमबिस्तर के लिए महिला को बुलाया विद्युत उपकेंद्र
पहले मोटी रकम ऐंठने और फिर कनेक्शन न करने का महिला ने लगाया आरोप।
मवई(अयोध्या) ! मवई थाना क्षेत्र के बाबा बाजार चौकी अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र के एक संविदा कंर्मी पर एक महिला ने विद्युत लाइन खींचने के लिए मोटी रकम ऐंठने के बाद जेई साहब के साथ हमबिस्तर होने के लिए बुलाने का गम्भीर आरोप लगाया है।महिला ने मवई थाना सहित जिले के कप्तान व महिला कल्याण आयोग को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।लेकिन मवई पुलिस मामले में लीपापोती कर रही हैं।पुलिस का कहना है कि प्रार्थना पत्र मिला है मामले की जांच बाबा बाजार चौकी इंचार्ज राजेश गुप्त कर रहे है।जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।
बाबा बाजार चौकी के चंद्रामऊ गांव की रहने वाली एक महिला का आरोप है कि उसके खेत मे साढ़े सात हार्स पॉवर का कनेक्शन उसके पति के नाम है लेकिन ट्यूबवेल की बोरिंग खराब हो जाने के चलते उन्होंने अपने ही खेत मे करीब सौ मीटर की दूरी पर दूसरी बोरिंग कराई।जहाँ कनेक्शन करने के नाम पर जेई बाबा बाजार उपकेंद्र श्रवण कुमार प्रसाद ने पहले 58 हजार रुपए लेकर ट्रांसफार्मर रखवा दिया लेकिन कनेक्शन नहीं जोड़ा।आरोप है कि जब इस संबंध में संविदा कंर्मी गोबिंद यादव से बात की तो उन्होंने जेई श्रवण कुमार से बात कर बताने की बात कही और फिर एक दिन उपकेंद्र पर बुलाकर 23 हजार सुविधा शुल्क की मांग किया।उसके बाद आरोप है कि 20 नवम्बर को शाम सात बजकर 10 मिनट पर संविदा कंर्मी गोविंद ने फोन पर बताया कि जेई साहब के साथ आज रात में हमबिस्तर होना पड़ेगा उसके बाद लाइन खींच दी जाएगी और उसके बदले तुम्हे पैसे भी दिए जाएंगे।इस संबंध में महिला ने मवई थाने में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तो जिले के कप्तान को ऑनलाइन शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।इस संबंध में बाबा बाजार चौकी प्रभारी राजेश गुप्ता ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही हैं।उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।वही बाबा बाजार जेई श्रवण कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि हां मामला संज्ञान में आया है।चौकी प्रभारी बाबा बाजार ने बुलाया था।उन्होंने कहा कि महिला चोरी से कनेक्सन चला रही थी।कनेक्सन काटने पर उसने ये आरोप लगा रही है।इन्होंने कहा जांच चल रही यदि संविदाकर्मी ने महिला से अश्लील बातें की है तो कार्रवाई तय है।