शिया धर्म गुरु ने की सीएम योगी की तारीफ, बोले- अयोध्या में बाबरी मस्जिद की जगह मंदिर था तो मुसलमानों को मान लेना चाहिए
यूपी के मेरठ जिले में एक धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस दौरान शिया धर्म गुरु कल्बे जव्वाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि राम मंदिर को लेकर राजनीति बंद होनी चाहिए।
कल्बे जव्वाद ने की मुख्यमंत्री की तारीफ
इस दौरान शिया धर्म गुरु ने किसी दल का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ सियासी दल राजनीति कर रहे हैं, उसे बंद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंताजार करना चाहिए। कल्बे जव्वाद के मुताबिक, अगर कोर्ट में मस्जिद की जगह पहले मंदिर की बात सच साबित हो जाती है तो मंदिर बनाने में उन्हें कोई ऐतराज नहीं होगा।
बता दें कि शिया धर्म गुरु कल्बे जव्वाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि हाल ही में अयोध्या मसले पर कुछ दिन अकारण तनाव रहा। कल्बे जव्वाद ने कहा कि लेकिन सीएम ने उस पूरे मामले को बखूबी हल कर अयोध्या में आयोजित धर्मसंसद में पहुंचे लोगों का आयोजन संपन्न करा दिया।
शिया धर्म गुरु ने कहा कि इसी तरह बुलंदशहर में लाखों लोग इज्तिमा में जुटे, तभी जिले में एक विवाद हो गया लेकिन सीएम और उनकी पुलिस ने बड़ी सलीके से उसको निपटा दिया. पुलिस के इंस्पेक्टर ने जान देकर भी हालात बिगड़ने नहीं दिए। राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अगर सौ फीसदी यह साबित हो जाता है कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद की जगह मंदिर था तब उसे मुसलमानों को मान लेना चाहिए।