अब भारत लौटेगा माल्या, लंदन कोर्ट से नहीं मिली राहत
नई दिल्ली: भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के भारत प्रत्यर्पण पर लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने अपनी मुहर लगाते हुए इजाजत दे दी है। हालांकि जानकार बताते हैं कि माल्या के पास अभी ऊपरी अदालत में अपील का विकल्प खुला हुआ है।
हाल के दिनों में कानूनी दबाव बढने के बाद माल्या ने इस बात की हामी भरी है कि वो बैंकों का पैसा चुका देंगे। वेस्टमिंस्टर कोर्ट में उनके प्रत्यर्पण की सुनवाई से पहले ही माल्या ने ये बयान दिया था। हालांकि भारतीय मीडिया ने इस बयान को माल्या के डर से जोड़कर उसकी नुक्ताचीनी की।
माल्या की कानूनी टीम ने लंदन कोर्ट के फैसले को स्वीकार किया है। हालांकि माल्या के अधिवक्ताओं की तरफ से ये खुलासा होना बाकी है कि क्या वे ऊपरी अदालत में अपील दाखिल करेंगे।
प्रत्यर्पण मामले में सुनवाई के लिए सीबीआई के संयुक्त निदेशक एस साई मनोहर के नेतृत्व में एक टीम रविवार को ही लंदन पहुंच गई थी। बता दें कि विजय माल्या पर बैंकों का नौ हजार करोड़ रुपये बकाया है। इसके अलावा उन पर मनी लॉन्ड्रिंग और लोन ली गई रकम को दूसरे कामों के लिए इस्तेमाल करने के भी गंभीर आरोप हैं। बीते मार्च 2016 में माल्या भारत से रुखसत होकर लंदन में पनाह लिए हुए है।