नववर्ष 2019 में होगा अयोध्या एयरपोर्ट का शिलान्यास
अयोध्या ! अयोध्या जनपद में एयरपोर्ट का संचालन शुरू किये जाने के लिये नये सिरे से शुरू हुई सक्रियता पर भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कुछ मौकापरस्त पूंजीपतियों की ओर से अनावश्यक अफवाह फैलाकर इस उपलब्धि का श्रेय लेने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि दीपोत्सव में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से हवाई अड्डा के शीघ्र निर्माण की घोषणा की थी।श्री पाण्डेय ने दावा किया कि अनूपूरक बजट की संस्तुति होने के बाद जनवरी या फरवरी माह में इसका शिलान्यास केन्द्रीय उड्डयन मंत्री की ओर से किये जाने की उम्मीद है।भाजपा जिलाध्यक्ष श्री पाण्डेय ने गुरूवार को जारी एक बयान में बताया कि एयरपोर्ट से सम्बंधित अतिरिक्त भूमि, भवन, वृक्ष इत्यादि का मूल्यांकन व सहमति स्थानीय प्रशासन ने प्राप्त कर ली गई है। अयोध्या में होने वाले विकास को लेकर प्राथमिकताओं में हवाई अड्डा शामिल है। उन्होंने बताया कि सांसद लल्लू सिंह की ओर से इसके लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसका असर अब दिखने लगा है। हवाई अड्डा विस्तार के लिए कुल छह अरब 40 करोड़ 26 लाख 96 हजार पांच सौ एक रुपये की धनराशि की मांग प्रशासन ने की है। इसमें 263. 47 एकड़ जमीन के लिए छह अरब 28 करोड़ रुपए, भवन के लिए 11 करोड़ 83 लाख 60 हजार रुपए तथा 1500 वृक्षों के कटान के लिए 22 लाख 36 हजार 901 रुपये की धनराशि की आवश्यकता जताई गयी है। इतना ही नहीं 902 काश्तकारों में 463 की सहमति प्राप्त कर ली गयी है। शेष जनौरा पंचायत के अन्य कास्तकारों, धर्मपुर सहादत के 312 कास्तकारों से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। इनसे सहमति प्राप्त करने का कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। अपेक्षित सम्पूर्ण धनराशि अनूपूरक बजट में पास करा ली जायेगी। इसके लिए जिले के सभी जनप्रतिनिधि प्रयासरत हैं।