रायबरेली को 1100 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा देंगे पीएम मोदी
रायबरेली !प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 16 दिसंबर को प्रस्तावित आगमन की तैयारियों के सिलसिले में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को रेल कोच फैक्ट्री लालगंज पहुंचे। उन्होंने अफसरों तथा पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री यहां 1100 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। रेल कोच फैक्ट्री को और विस्तार देकर मेट्रो तथा बुलेट ट्रेन के कोच बनाने की भी योजना है।उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में मोदी जी सरकार आई है रेलकोच फैक्ट्री लालगंज का विकास और विस्तार तेजी से हुआ है। रेल कोच को और विस्तार देने के लिए प्रधानमंत्री यहां पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने बिना कांग्रेस का नाम लिए कहा कि जो विकास कार्य यहां समयबद्ध तरीके से होने चाहिए थे, वे नहीं शुरू हो पाए। वर्ष 2014 में जब केंद्र में मोदी जी की सरकार आई तभी से सुव्यवस्थित तरीके के परियोजनाओं पर काम शुरू हो पाया। इसके लिए उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का नाम लिया और कहा कि ओपीडी शुरू कराने के बाद अब हमारा प्रयास होगा कि अगले वर्ष तक एम्स रायबरेली में मरीजों को भर्ती किए जाने का काम भी शुरू हो जाए। भारत सरकार इस दिशा में बड़ी तेजी से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 और वर्ष 2017 के बाद केंद्र और प्रदेश सरकार की जो योजनाएं यहां शुरू हुई हैं, 16 दिसंबर को उनका भी लोकार्पण प्रधानमंत्री द्वारा होगा।
दोपहर में रेल कोच फैक्ट्री पहुंचे मुख्यमंत्री
दोपहर 12.45 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर रेल कोच फैक्ट्री में उतरा। 12.50 बजे वे कोच फैक्ट्री के आवासीय परिसर में बने जनसभा स्थल पर पहुंचे और वहां की तैयारियों को देखा। वे निर्माणाधीन मंच पर करीब 15 मिनट तक रहे और वहीं से पूरे कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते रहे। मैदान को और अच्छा बनाने का निर्देश अफसरों को दिया। निरीक्षण के बाद वहीं करीब में सरस्वती प्रेक्ष्यागृह में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की तथा जनसभा की संगठन स्तर की तैयारियों की समीक्षा की। करीब 40 मिनट बैठक चली। इसके बाद उनका काफिला फैक्ट्री के प्रशासनिक ब्लाक में पहुंचा। जहां उन्होंने रेल कोच फैक्ट्री और शासन तथा जिला प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक करके प्रधानमंत्री के आमगन की प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की। 3.25 बजे वे लखनऊ के लिए रवाना हो गए। इस बीच सीएम के साथ जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार महेंद्र सिंह, राज्य मंत्री सुरेश पासी, एमएलसी दिनेश सिंह, विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह भी मौजूद रहे।