बरेली: SSP ने 106 पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज करवाई एफआईआर
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में कई थानों के 106 पुलिस कर्मियों पर एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। बता दें कि सरकारी आवास खाली न करने को लेकर उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गयी है।
पुलिसकर्मियों ने अवैध रूप से सरकारी आवास पर कर रखा है कब्ज़ा:
बरेली में सरकारी आवास खाली न करने पर शहर के विभिन्न थानों में 106 से पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है । सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक के कर्मचारियों पर एक साथ मुकदमे लिखे जाने से विभाग में हड़कम्प मच गया है। अवैध कब्जे को लेकर अकेले शहर कोतवाली में ही अब तक 80 से अधिक पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज की गई है ।
इस बारे में जानकारी देते हुए जिले के एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने बताया कि हर थाना परिसर में पुलिसकर्मियों के रहने की लिए आवास बने है, जिनमें कुछ पुलिस कर्मी रह रहे है।
तबादला और रिटायर्ड होने के बाद भी नहीं खाली किये आवास:
वहीं जब मामले में जांच हुई तो पाया गया कि अधिकांश पुलिस कर्मियों के तबादले हो चुके है। इसके बावजूद भी पुलिस वाले सरकारी आवास खाली नही कर रहे है। इसके अलावा कई आवासों पर ऐसे लोग जमे हुए है जो विभाग के रिटायर्ड हो चुके है।
इन सभी पुलिसकर्मियों को कानूनी कार्र्वाई के तहत पहले इन लोगो को नोटिस के जरिये आवास खाली करने बताया गया था । उसके बाद भी सौ से अधिक पुलिसकर्मियों ने सरकारी आवास खाली नही किये ऐसे में लापरवाह पुलिसकर्मियों पर सरकारी आवास खाली कराने के लिए एफआईआर दर्ज की गई है क्योंकि जरूरत मंद पुलिस कर्मियों को आवास नही मिल पा रहा था।
वहीं जिन लोगो ने आवास लिए हुए है वो अधिकांश बरेली से बाहर तैनात है या फिर रिटायर्ड हो चुके है । अब कब्जाधारी पुलिसकर्मियों पर काननू कार्यवाई की जा रही है