विभाग नही चेता तो विधायक ने निजी खर्च से कराई माइनर की सफाई
मिल्कीपुर(अयोध्या) ! विधायक की रथ यात्रा के दौरान आयोजित चौपाल में ग्रामीणों द्वारा बालू से पटी माइनर सफाई कराए जाने की मांग रंग लाई और विधायक गोरखनाथ बाबा ने आधा दर्जन गांवों के किसानों को सिंचाई समस्या से निजात दिलाने के लिए निजी फंड से चार किलोमीटर लंबी माइनर साफ करा दिया।विधायक द्वारा किये गये इस कार्य की चंहु ओर सराहना हो रही है।
विधायक गोरखनाथ बाबा द्वारा सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने और ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किए जाने को लेकर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में मोदी-योगी विकास रथ यात्रा निकाली गई है,बीते सप्ताह पूर्व अमानीगंज ब्लाक क्षेत्र के डूंडी़ और मोहम्मदपुर गांव में आयोजित विधायक की चौपाल में ग्रामीणों ने सिंचाई की समस्या को लेकर विधायक से शिकायत की थी कि क्षेत्र के आधा दर्जन गांव टंडवा,डूंड़ी,मोहम्मदपुर, कोटिया,झबरा व जखवा गांव के किसानों के खेतों की सिंचाई सुल्तानपुर फैजाबाद यूनाइटेड ब्रांच नहर से निकली झबरा माइनर से होती है। किंतु उक्त माइनर नहर विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते बालू से पट गई है।जिससे पानी किसानों के खेतों में नही पहुंच पा रही है।किसानों की समस्याओं को विधायक ने गंभीरता से लिया था और तत्काल साफ कराए जाने की घोषणा भी की थी इसके बाद विधायक ने अपने निजी व्यय से लगभग चार किलोमीटर लंबी माइनर की सफाई स्वयं करा दी।विधायक द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनका त्वरित निदान कराए जाने को लेकर ग्रामीण किसानों ने हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक को धन्यवाद भी ज्ञापित किया है।