रुदौली विधान सभा क्षेत्र का बदलेपुर-गनेशपुर संपर्क मार्ग हुआ जर्जर,राहगीरों के आवागमन में हो रही दिक्कत
देवानंद शुक्ल की रिपोर्ट
रूदौली(अयोध्या) !जिले में बदहाल सड़कें स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हैं।बजट के अभाव में मुख्यमंत्री द्वारा सड़कों को गड्ढामुक्त करने का आदेश भी बेअसर है।जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की अधिकांश सड़कों की हालत काफी खराब है।यहां कई वर्षों से लोग जर्जर सड़क पर ही आवागमन कर रहे हैं।
बता दे रुदौली विधानसभा के बदलेपुर-गनेशपुर गावँ की सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं।उसको देखने से ऐसा प्रतीत होता है जैसे सड़क पर गड्ढे नही बल्कि गड्ढे में ही सड़क बनी है।इस सड़क पर प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन रहता है। गावँ के पवन कुमार मिश्रा,सतीश पाठक,अंजनी मिश्रा,राजू,बब्बन मिश्रा,शिव कुमार मिश्रा,राम बहादुर पाठक,अरुण मिश्रा,नमन तिवारी शुभम शुक्ल,आदि लोगों ने बताया कि करीब दस वर्ष पहले इस सड़क का निर्माण कराया गया था।इसके बाद से सड़क की मरम्मत तक का कार्य नहीं कराया गया है।इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।लोगों ने बताया कि मार्ग जर्जर होने के चलते अक्सर राहगीर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं सभी लोगों ने बताया कि इस संबंध में कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व जिलाधिकारी समेत कई अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ।किसी ने भी सड़क निर्माण कराने की जहमत नहीं उठाई है।ऐसे में लोग जर्जर सड़क पर आवागमन करने को मजबूर हैं।बरसात के दिनों में स्थित और भी दयनीय हो जाती है।ग्राम वासियों ने सड़क निर्माण कराने की मांग की है।