बसपा ने सपा के साथ गठबंधन की खबरों को किया खारिज, बताया निराधार
नई दिल्ली ! बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा ने उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के बीच चुनावी गठबंधन की खबरों को खारिज किया है। मिश्रा ने मीडिया में आई इन बातों को निराधार बताते हुए कहा कि हमें नहीं पता कि ये बातें कहां से आई और किसने चलाईं। खबरों में कहा गया है कि सपा, बसपा और रालोद के बीच सीटों का तालमेल हो गया है और कांग्रेस को गठबंधन का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा।
न बैठक हुई न बातचीत
एक सवाल के जवाब में सतीश मिश्रा ने कहा कि इस मुद्दे पर न तो कोई बैठक हुई है और न ही कोई बातचीत। उन्होंने कहा कि गठबंधन को लेकर चर्चाएं और बातचीत जहां तक पहले हुई थी, वहीं तक सीमित हैं। इसमें कोई नई बात नहीं हुई है।
मायावती के जन्मदिन पर घोषणा से इनकार
सतीश मिश्रा ने इस बात से भी इनकार किया कि अगले महीने 15 जनवरी को मायावती के जन्मदिन पर इस बात की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि जन्मदिन समारोह इस प्रकार की घोषणाओं या कार्यक्रमों के लिए नहीं होते।