DGP के निर्देश पर गिरफ्तार किये गए सैकड़ों इनामी बदमाश, देखें आंकड़े
उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह द्वारा सूबे के सभी पुलिस अधिकारियों को दिए गए निर्देश का असर साफ़ देखने को मिल रहा है। यह डीजीपी के निर्देशों का ही नतीजा है कि कुछ ही महीनों में सैकड़ों इनामी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। वर्ष 2018 में 30 नवंबर तक 25 हजार या इससे ऊपर के गिरफ्तार हुए कुल इनामी बदमाशों की संख्या 372 है।
डीजीपी ने आलाधिकारियों को सुनाया था आदेश
आपको बता दें कि ओपी सिंह ने समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपदों को पूर्व में निर्देश दिये गये थे कि प्रदेश में शातिर अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाये।
इस परिप्रेक्ष्य में प्रदेश के समस्त जनपदों में अपराधियों के खिलाफ एक मुहिम छेड़ दी गई, जिसके चलते सैकड़ों अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। वर्ष 2018 में 30-11-2018 तक पुलिस ने कार्यवाही के दौरान 25 हजार एवं इससे ऊपर के पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है:
- गिरफ्तार किये गये एक लाख रूपये के पुरस्कार घोषित अपराधी -16
- गिरफ्तार किये गये 75 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित अपराधी -01
- गिरफ्तार किये गये 50 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित अपराधी -71
- गिरफ्तार किये गये 40 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित अपराधी -01
- गिरफ्तार किये गये 35 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित अपराधी -01
- गिरफ्तार किये गये 30 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित अपराधी -05
- गिरफ्तार किये गये 25 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित अपराधी -277