November 21, 2024

जनता के लिए मसीहा बन चुकी है ‘यूपी 100’ सेवा

0

उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से शुरू की गई यूपी 100 लगातार लोगों की मदद के लिए सुर्खियों में रहती है। यूपी 100 साल के बारह महीने और दिन के 24 घंटे लोगों की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर रहती है। 19 दिसंबर बुधवार को यूपी 100 ने कई घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनकी जिंदगी बचाई तो कई चोरों को पकड़कर जेल पहुंचाया। यूपी 100(UP 100) के कामों को विभाग की तरफ से सराहना भी मिलती है। इसके लिए जिस जिले की जो पीआरवी अच्छा काम करती है उसे पीआरवी ऑफ द डे के से सम्मानित किया जाता है। बुधवार को गोतमबुद्धनगर जिले की पीआरवी संख्या 1867 को PRV OF THE DAY घोषित किया गया है। जबकि दूसरे नंबर पर शाहजहांपुर की पीआरवी संख्या 1388 रही।

पीआरवी ऑफ द डे- 1

गोतमबुद्धनगर जिले में सम्राट गुर्जर चौक बिसरख में ग्रीन बेल्ट पर एक व्यक्ति के घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिलते ही पीआरवी संख्या 1867 ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया जिससे उसकी जान बच सकी।

पीआरवी ऑफ द डे-2

वहीं शाहजहांपुर जिले की पीआरवी संख्या 1388 को सूचना मिली कि हिम्मतपुर में एक बेटे ने अपने पिता को गोली मार दी है। इस सूचना पर पीआरवी 1388 ने तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा कि मंगल सिंह के पैर में गोली लगी है। पीआरवी ने घायल को अस्पताल पहुंचाकर आरोपी वीरसिंह को एक तमंचे के साथ पकड़र थाने के सुपुर्द किया।

इन जिलो ंकी पीआरवी ने की लोगों की जान और माल की सुरक्षा

1. सुलतानपुर – थाना बल्दीराय अंतर्गत निद्दूरा से एक लड़की द्वारा वैवाहिक कार्यक्रम मे अंगूठी,15000/- रूपये व चप्‍पल चोरी की सूचना मिलने पर पीआरवी 2839 ने मौके पर पहुंचकर आरोपी लड़की से पूछताछ कर थाने के सुपुर्द किया जिससे चोरी के पैसे,पर्स इत्‍यादि बरामद हुआ । (दिनांक 18/12/2018 समय 12:29 इवेण्‍ट 3830)

2. लखनऊ- गाजीपुर सुनील ऑटो के पास इंदिरा नगर मानस एनक्लेव से सूचना मिली कि एक बाइक सवार गम्‍भीर घायल है । पीआरवी 0500 ने तत्‍काल मौके पर पहुंचकर घायलों को पीआरवी द्वारा राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल पहुंचाया । (दिनांक 18/12/2018 समय 22:56 इवेण्‍ट 0574)

3. गाजियाबाद- एफ ब्लॉक नंदग्राम मे अवैध शराब बेचे जाने की सूचना पर पीआरवी 2148 ने तत्‍काल मौके पर पहुंचकर आरोपी राजू को पकड़कर उसके पास से 20 पौवे हरियाणा मार्का शराब व 720 रुपये बिक्री के बरामद कर आवश्यक कार्यवाही हेतु चौकी इंचार्ज नंदग्राम के सुपुर्द किया गया । (दिनांक 19/12/2018 समय 06:48 इवेण्‍ट 0576)

4. बाराबंकी- थाना सतरिख अंतर्गत ग्राम कमरपुर से कालर ने सूचना दी कि पत्‍नी ने स्‍वंय को आग लगा ली है । इस सूचना पर पीआरवी 1694 ने तत्‍काल मौके पर प‍हुंचकर देखा कि परिजन आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं, पीआरवी कर्मियों ने कम्‍बल व तौलिए की सहायता से आग पर काबू पाया परन्‍तु महिला काफी जल चुकी थी जिसे पीआरवी द्वारा परिजनों के साथ ले जाकर जिला अस्‍पताल मे भर्ती कराकर जान बचाई गई । (दिनांक 18/12/2018 समय 12:34 इवेण्‍ट 3876)

5. कासगंज- हिम्‍मतपुर साई से महिला कालर ने बताया कि, मेरे पति तमंचा लेकर मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं । पीआरवी 1129 ने तत्‍काल मौके पर पहुंचकर आरोपी को मय तमंचा 315 बोर पकड़कर थाने के सुपुर्द किया । (दिनांक 18/12/2018 समय 07:08 इवेण्‍ट 0677)

6. बिजनौर- बैराज रोड पर बस व ट्रक के एक्‍सीडेण्‍ट की सूचना मिलने पर पीआरवी 2403 ने अल्‍प समय मे मौके पर पहुंचकर देखा कि लगभग 11 व्‍यक्ति घायल थे जिनमे से 06 गंभीर रूप से घायल थे जिन्‍हे पीआरवी द्वारा तत्‍काल अस्‍पताल पहुंचाया गया व अन्‍य को स्‍थानीय पुलिस द्वारा एंबुलेन्‍स से अस्‍पताल पहुंचाया गया । (दिनांक 18/12/2018 समय 11:54 इवेण्‍ट 0577)

7. गोंडा- केशवपुर पहड़वा से सूचना प्राप्‍त हुई कि नरायणपुर स्‍कूल के पीछे रेलवे क्रासिंग के पास से एक नाबालिग लड़की से छेड़खानी की सूचना प्राप्‍त होने पर दो पहिया पीआरवी 3415 ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़कर थाने के सुपुर्द किया । (दिनांक 18/12/2018 समय 13:39 इवेण्‍ट 4566)

8. बलिया- कॉलर ने मोहम्मदपुर थाना नगरा से सूचना दिया की एक टेम्पो का एक्सीडेन्ट करके एक ट्रक भाग रहा है, घायल है । इस सूचना पर पीआरवी 3057 मौके पर पहुंची तो एक्सीडेन्ट से टेम्पो चालक घायल था । पीआरवी ने घायल के सहयोगियो से CHC नगरा भेजवाया तथा एक्सीडेन्ट करके भाग रहे ट्रक (UP14 AT 9997) को पकड़कर मौके पर ही कार्यवाही हेतु थाना नगरा को सुपुर्द किया । (दिनांक 18/12/2018 समय 17:18 इवेण्‍ट 6816)

9. गौतमबुद्धनगर- सैक्टर -27 अट्टा मार्केट से एक 03 वर्षीय लावारिस बच्‍चे की सूचना मिलने पर दो पहिया पीआरवी 4663 ने मौके पर पहुंचकर बच्‍चे को साथ लेकर कण्‍ट्रोल रूम को सूचित कर धार्मिक स्‍थलों से एनाउंसमेन्‍ट कराकर काफी प्रयास के बाद सेक्‍टर-27 मे बच्‍चे के पिता को तलाश कर उनके सुपुर्द किया । (दिनांक 18/12/2018 समय 12:28 इवेण्‍ट 3802)

10. गौतमबुद्धनगर- कालर ने सूचना दी कि सम्राट गुर्जर चौक बिसरख मे ग्रीन बेल्‍ट पर एक व्‍यक्ति घायल अवस्‍था मे पड़ा है । पीआरवी 1867 ने मौके पर पहुंचकर देखा कि घायल के गले पर गहरा घाव है और बहुत खून बह रहा है । पीआरवी ने गम्‍भीर घायल को पीआरवी द्वारा वृंदावन अस्‍पताल शाहबेरी मे भर्ती कराकर जान बचाई । (दिनांक 18/12/2018 समय 13:32 इवेण्‍ट 4485)

11. उन्‍नाव- कोतवाली अंतर्गत इन्‍द्रानगर से कालर ने सूचना दी कि एक व्‍यक्ति ने अनाथाश्रम से बच्‍चा गोद दिलाने के नाम पर 20,000/- रूपये ठग लिए हैं । दो पहिया पीआरवी 3203 ने मौके पर पहुंचकर जिला अस्‍पताल के पास से आरोपी अरूण को पकड़कर थाने के सुपुर्द किया । (दिनांक 19/12/2018 समय 08:32 इवेण्‍ट 1156)

12. शाहजहांपुर- ग्राम हिम्मतपुर गुरूद्वारा के पास से कालर ने सूचना दी कि पिता ने पुत्र को गोली मार दी है । इस सूचना पर पीआरवी 1388 ने तत्‍काल मौके पर पहुंचकर देखा कि मंगल सिंह‍ के पैर मे गोली लगी है । पीआरवी ने घायल को अस्पताल पहुंचाकर आरोपी वीरसिंह को एक तमंचा 315 बोर व खोखा कारतूस के साथ पकड़कर थाने के सुपुर्द किया । थाने पर मु0अ0सं0 (दिनांक 19/12/2018 समय 10:56 इवेण्‍ट 2888)

इस तरह से यूपी 100 ने 19 दिसंबर को कई लोगों को की जिंदगी बचाई तो कई ठग, चोर, और बदमाशों को पकड़कर थाने में सुपुर्द किया। बुधवार को नोएडा और शाहजहांपुर जिले की पीआरवी को प्रथम और द्वितीय स्थान मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading