April 20, 2025

बाराती नाचेंगे लगाके ‘पेग’ तो ट्रैफिक पुलिस वसूलेगी ‘नेग

images-522141616849822344709..jpg

खबर इंदौर से ..

शादियों के सीजन में सड़कों पर लगने वाले जाम से न केवल आम लोगों को परेशानी होती है बल्कि ट्रैफिक पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ जाती है। यार की शादी में बाराती बनकर पहुंचे लोग सड़क को डांस फ्लोर समझकर खूब नाचते हैं और इस खुशी में वो भूल जाते हैं कि उनकी वजह से जाम में फंसने वालों को कितनी परेशानी होती है। ऐसे में पुलिस ने इस समस्या से छुटकारा पाने का तरीका खोज निकाला है।

ट्रैफिक पुलिस ने जाम से निजात दिलाने का खोजा अनूठा तरीका

मिली जानकारी के मुताबिक, इंदौर पुलिस ने शहर के बाहरी और अंदरूनी सड़कों पर बारात की वजह से लगने वाले जाम से निजात दिलाने का अनोखा तरीका खोज निकाला है। सूत्रों ने बताया है कि बारात में डांस की वजह से अगर सड़क पर जाम लगता है तो बारात में शामिल और आयोजन से जुड़े लोगों को चिन्हित कर नोटिस भेजा जाएगा।

इतना ही नहीं, सड़क पर जाम लगाने के जिम्मेदार लोगों को जुर्माने के साथ ही सजा भी भुगतनी पड़ सकती है। सूत्रों का यहां तक कहना है कि नोटिस के अलावा जिला दंडाधिकारी के आदेश की अवहेलना के अंतर्गत धारा 188 की कार्रवाई और एफआईआर भी दर्ज की जाएगी।
सूत्रों की मानें तो हाल ही में बारातियों के कारण इंदौर के रिंग रोड पर लंबा जाम लग गया था। वहीं, बारात के दौरान गार्डन के पास नो पार्किंग जोन में गाड़ियों को गलत ढंग से खड़ा कर दिया गया था, जिसकी वजह से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। हालांकि, जाम की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 48 लोगों को नोटिस जारी कर दिया। नोटिस मिलने के सात दिन के भीतर ट्रैफिक थाने में जुर्माना जमा किया जा सकता है, नहीं तो उसका निपटारा कोर्ट के माध्यम से किया जाएगा

जनता से पुलिस की अपील, बारात की वजह से जाम में फंसने पर दें जानकारी

बताया जा रहा है कि ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने बारातियों पर सख्ती बरतने के लिए नोटिस देना शुरू कर दिया है। पुलिस के आला अफसरों ने जनता से अपील की है कि अगर बारात की वजह से जाम में फंस जाएं तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें, पुलिस बारातियों पर कार्रवाई करेगी।

इंदौर में ट्रैफिक पुलिस की इस अनोखी पहल से उन बारातियों को सबक सिखाया जाएगा, जिनके डांस की वजह से सड़क पर गुजरने वालों को रास्ता नहीं देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading