बीकापुर: आयुष्मान भारत योजना का स्वास्थ्य कार्ड किया गया वितरित
*स्वास्थ्य आपका साथ हमारा*
भारत सरकार की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत के अंतर्गत आज पशु चिकित्सालय ड्योढ़ी बाजार(कुंदुर्खा खुर्द) में स्वास्थ्य कार्ड माननीय बीकापुर विधायक प्रतिनिधि वरिष्ठ भाजपा नेता श्री सूर्यप्रसाद श्रीवास्तव ने वितरित किया..इस अवसर पर श्री रामऔतार यादव,श्री निजामुद्दीन खान,श्री मानेंद्र सिंह,शैलेन्द्र सिंह,आशुतोष मिश्र’अनुपम’संदीप निषाद शैलेन्द्र जायसवाल देवेंद्र सिंह शिवम सिंह रितिक जायसवाल आनंद सिंह लल्लू दुबे आदि उपस्थित रहे..