तिहाड़ की तर्ज पर यूपी की जेलों में कैदियो को मिलेगा दूध-दही, लस्सी, चना
लखनऊ ! तिहाड़ जेल की तर्ज पर अब यूपी की जेलों में भी बंदियों को दूध-दही, लस्सी, चना और घी खाने को मिलेगा। कैंटीन व्यवस्था में बदलाव करते हुए शासन ने यह नई व्यवस्था शुरू की है। जेलों के बंदी यह सभी चीजें खरीदकर इस्तेमाल कर सकेंगे।
प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार की ओर से भेजे गए निर्देश दिए गए हैं कि पहले 13 तरीके के पके हुए खाद्य पद्वार्थ की अनुमति दी गई थी। इसमें कई तरह की अनियमितताएं मिलीं। इसलिए इन्हें अब प्रतिबंधित किया जा रहा है। नई व्यवस्था के तहत दैनिक उपयोग के लिए अब 20 चीजों की नई लिस्ट जारी की गई है। इसमें किसी जानी-मानी कंपनी के पैक्ड दही-लस्सी, दूध-मट्ठा, पैक्ड बिस्कुट-नमकीन, टूथपेस्ट-ब्रश, पैक्ड अचार, साबुन, सरसो-नारियल-आंवला तेल प्लास्टिक पैक में, चना, ब्रांडेड पॉलीपैक में घी, ब्रेड-बन, पैक्ड लाइया-चना, बनी हुई चाय, बूट पॉलिश-कच्छा, बनियान, चप्पल-जूता, रूमाल-तौलिया-गमछा, मोजे एवं मच्छर क्वायल-क्रीम की उपलब्धता होगी। बंदी यह खरीद कर इस्तेमाल कर सकेंगे।