सावित्री बाई फुले ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया घोटालेबाजों का साझीदार
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से सांसद सावित्री बाई फुले ने लखनऊ में हुई रमाबाई अंबेडकर मैदान में हुई रैली को सम्बोधित करते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’ की बात करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी घोटालेबाजों के साझीदार बन गए हैं. उन्होंने जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया
रोजगार की बात राम मंदिर की बात करते है मोदी
देश में फैली बेरोजगारी के बारे में बात करते हुए सावित्री बाई फुले ने कहा कि आज का युवा जब रोजगार के बारे में पूछता है तो राम मंदिर की बात करते हैं. संविधान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. आज देश संविधान से नहीं, संघ के एजेंडे पर चल रहा है.
देश को बाबासाहेब के संविधान से चलना चाहिए
सावित्री बाई फुले ने आगे कहा कि आरक्षण को खत्म करने की साजिश की जा रही है. अगर आरक्षण से छेड़छाड़ हुई तो वह चुप नहीं बैठेंगी. देश को बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान के अनुसार चलना चाहिए. जिसके द्वारा हर दलित और गरीब व्यक्ति को उसका हक मिल सके.