November 21, 2024

धमाके पर धमका फिर आग की लपटों के बीच उठी घायलों की चीख पुकार से गूंज गया धारूपुर गांव

0

अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट,दो शव मिले,आधा दर्जन घायल जिला अस्पताल में भर्ती।

दो मंजिला मकान ध्वस्त, छह मकान क्षतिग्रस्त,दमकलकर्मियों को तीन घंटे लगे आग बुझाने में

बाराबंकी ! यूपी के बाराबंकी जिला अंतर्गत रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के धारूपुर गांव में एक मकान में संचालित आतिशबाजी की फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लग गई।इससे घंटों धमाके होते रहे।धमाके से जिस दो मंजिले मकान में पटाखा फैक्ट्री संचालित हो रही थी वह तो ध्वस्त हो ही गई।साथ ही आसपास के आधा दर्जन मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए।इस धमाकेदार हादसे में एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव उछलकर बाहर आ गिरा।फायर ब्रिगेड कर्मियों ने जैसे तैसे आग को बढ़ने से रोका।और मलबे से बाहर पड़े आधा दर्जन लोगों को गंभीर हालत में बाहर निकलवाकर अस्पताल भेजा गया।हादसे के बाद कमिश्नर व डीआईजी के साथ मौके पर भारी संख्या में पुलिस-पीएसी मौजूद है।देर रात एक और शव मलबे से निकाला गया।

बता दे कि धारूपुर गांव में आतिशबाजी के तीन लाइसेंसी हसीब, शब्बीर व जाहिद हैं।कहने को तो तीनों ने गांव से बाहर कोठरी बनाकर उसी में कारोबार करने की बात विभाग से कही थी।लेकिन सभी अपने अपने घरों में ही अवैध रूप से आतिशबाजी की फैक्ट्री संचालित कर रहे।गोदाम भी घर पर ही बना रखा था।रोजाना यहां बाहरी मजदूर भी काम करने आते थे। मंगलवार की शाम अचानक हसीब के घर पर धमाका हुआ जिससे पूरा गांव हिल गया।जब तक लोग कुछ समझ पाते इससे पहले धमाकों पर धमाके होने लगे।जिसकी गूंज आस पास के गांवों में सुनाई पड़ी।इन धमाकों के कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगीं।और घर के अंदर से चीखें भी गूंजने लगी थीं।मौके पर पहुंची पुलिस भी लगातार हो रहे विस्फोट के कारण बेबस हो गई।इस दौरान दो मंजिले मकान के आसपास बने रामू वैश्य, कमलेश, जैसराम, नरपति, नन्हे के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए।करीब तीन घंटे तक विस्फोट होते रहे।एसपी डा. सुधीर कुमार ने बताया कि विस्फोट में दो लोग मरे हैं, वहीं आधा दर्जन घायल हैं।घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मरने वालों में अवैध पटाखा फैक्ट्री के बगल रहने वाले मो. वैस और पटाखा बनाने वाला गुलौली गांव का सूरज शामिल हैं। वहीं मो. वैस की पत्नी मेहरजहां घायल हैं। इसके अलावा मिथुन, सहजराम और राधा भी घायल हैं। इस बीच मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवान आग बुझाने में जुटे रहे। देर रात तक मलबा हटाने का काम चल रहा था।समाचार प्रेषण तक अभी विस्फ़ोट हो रहा था फायर कर्मी आग बुझाने मे लगे हुए थे घटना की सूचना पर डीआईजी व कमिश्नर सहित कई थानो की पुलिस मौके पर है।घटना पर विधयाक सतीस शर्मा भी पहुचे उन्होंने पुलिस अधीक्षक से तत्काल राहत व बचाव के निर्देश दिए।ग्राम गुनोली धारुपुर गांव मे विस्फोटक सामग्री व गोला बारूद से पटा हुआ था पुलिस अधीक्षक ने जब पहुचकर देखा तो आश्चर्य चकित हुए उन्होंने क्षेत्राधिकारी उमाशकर सिंह से जब्त करने व कार्यवाही के निर्देश दिए। बचाव व राहत मे हिन्दु युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह सोनू ने बचाव व रहत मे सरहानीय कार्य किया।सूचना के अनुसार आग बुझते हुए उनका हाथ जल गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading