लखनऊ पुलिस पर फेंके गए गर्म मोमोज, दारोगा पर हमला
राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में लोगों ने एक दारोगा की धुनाई के साथ जानलेवा हमला किया। साथ ही पुलिस टीम पर गर्म मोमोज भी फेंके। जानकारी के मुताबिक दारोगा मल्टीलेवल पार्किंग के पास अतिक्रमण हटवाने गए थे लेकिन एक ठेले वाले ने पुलिस टीम के साथ उन पर भी हमला कर दिया।
दारोगा पर हुआ हमला
जानकारी के मुताबिक राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र के मल्टीलेवल पार्किंग के पास अतिक्रमण हटवाने पहुंचे नरही चौकी पर तैनात दरोगा को एक ठेले वाले ने पीट दिया। बीच-बचाव करने का प्रयास कर रहे पुलिसकर्मियों पर आरोपी ठेलेवाले की पत्नी ने गर्म मोमोज फेंक दिए। बीच सड़क पर हंगामा होते देख भीड़ जुट गई। किसी तरह आरोपी को पकड़कर कोतवाली लाया गया। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी मनोज जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस टीम पर फेंके गए गर्म मोमोज
नरही चौकी पर तैनात दरोगा जितेंद्र वर्मा के मुताबिक, क्रिसमस पर हजरतगंज में जुटने वाली भीड़ व उसके चलते होने वाले जाम के मद्देनजर सड़क पर लगने वाले ठेले-खोमचे हटवाए जा रहे थे। हनुमान मंदिर स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के पास सड़क के दोनों तरफ चाट व मोमोज की दुकानें लगी थीं। अन्य दुकानदारों के साथ मनोज से भी ठेला हटाने को कहा गया। आरोप है कि मनोज ने ठेला हटाने से इनकार करते हुए अभद्रता के साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं आरोपी की पत्नी ने पुलिस टीम पर गर्म मोमोज फेंकने शुरू कर दिए।
बवाल के बाद आरोपी ने हेलमेट से अपने सिर पर वार भी कर लिये जाकि चोट दिखाई जा सके। बीच सड़क पर बवाल होता देख लोग जुट गए और जाम लगने लगा। इसका फायदा उठाकर आरोपी और उसकी पत्नी ने पुलिस पर आरोप लगाने शुरू कर दिए। आखिरकार किसी तरह पुलिस आरोपी को जीप में लादकर कोतवाली लाई। नरही चौकी इंचार्ज जितेंद्र वर्मा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मनोज को गिरफ्तार कर लिया गया।