नोएडा नमाज विवाद पर बोले सोनू निगम, धर्म के नाम पर लोग कर रहे दादागिरी
सिंगर सोनू निगम आजकल अपने गायकी से ज्यादा अपने बयानों को लेकर चर्चे में रहते है. और बीते कुछ दिनों में उन्होंने धर्म पर कई विवादित टिप्पणियां करके आलोचनाओं को खूब न्योता दिया है. अभी कुछ दिनों पहले उन्होंने इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री को निशाना बनाते हुए कहा था की वो पाकिस्तानी सिंगर्स के साथ ज्यादा फ्रेंडली होते है. और जब बात भारतीय सिंगर्स की आती है तो उनसे भेदभाव किया जाता है. जिसके बाद उन्हें फिर से विवादों का सामना करना पड़ा था. और एक बार फिर सोनू ने नया बयान देकर नए विवादों को दावत दे दी है.
हाल ही में दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस प्रशासन ने कुछ कंपनियों को नोटिस जारी करते हुए कहा था की वो अपने मुस्लिम कर्मचारियों को खुले में नमाज पढ़ने से रोकें अन्यथा उनपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी. जिसके बाद मामले पर खूब हल्ला मच रहा है. इस मामले में सोनू ने बयान देते हुए कहा है की ,देश में काफी समय से धर्म को भुनाया जा रहा है. लोग अपने धर्म को लेकर दादागिरी कर रहे हैं। सार्वजनिक स्थल पर नमाज को लेकर सोनू ने कहा कि, हर धर्म के लोग अपने लोगों को शांत रखें और फैसले का सम्मान करें
विदेश में लोग सलीके से रहते हैं
एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू देते हुए सोनू ने कहा की ‘काफी समय से हमारे देश में धर्म का फायदा उठाया जा रहा है. सरकार के फैसले का सम्मान हर किसी को करना चाहिए. चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम. लोगों को सरकार के फैसले पर खुशी होनी चाहिए. लेकिन यहां लोग अपने धर्म को लेकर दादागिरी कर रहे हैं. जबकि विदेश में लोग सलीके से रहते हैं. सड़क पर चलने से लेकर प्रार्थना तक लोग सलीके से करते हैं’. सोनू ने कहा कि, इसे लेकर देश में नाराजगी है. जिसकी वजह से वह चिंतित हैं.
गौरतलब है की सोनू निगम उस समय विवादों में आए थे जब उन्होंने लाउडस्पीकर पर बयान देकर कहा था की ‘अगर मैं भी घर के बाहर स्पीकर लगाकर पूजा पाठ करूं तो? उन्होंने कहा था कि, मेरी नाराजगी किसी धर्म से नहीं बल्कि नियमों के खिलाफ बजाए जाने वाले लाउडस्पीकर से है. सोनू ने कहा था कि, 10 बजे के बाद तो हम लोग शो नहीं करते. गौरतलब है की कुछ दिन पहले सोनू पाकिस्तान और मीटू पर बयान देकर भी चर्चा में रहे थे.