बुलंदशहर हिंसा: गिरफ्तार हुआ इंस्पेक्टर सुबोध का हत्यारा
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में गोकशी को लेकर हुई हिंसा के दौरान शहीद हुए कोतवाल सुबोध कुमार की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। सुबोध की हत्या में नाम प्रकाश में आने के बाद बुलंदशहर पुलिस ने आरोपी प्रशांत नट को गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार का पुलिस उसे घटनास्थल पर ले जाने के लिए रवाना हो गई है।
3 दिसंबर को हुई थी इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या
आपको बता दें कि बुलंदशहर में 3 दिसंबर को गोकशी को लेकर ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों के बीच में बवाल हुआ था। आरोप है कि ग्रामीणों ने पुलिस चौकी को लेकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने पथराव और आगजनी भी की। इस हिंसा में स्यानी कोतवाल सुबोध कुमार सिंह की मौत हो गई। इस हिंसक घटना में पुलिस फायरिंग में एक छात्र की भी मौत हुई थी।
वीडियो सामने आने के बाद गहरा हुआ था प्रशांत पर शक
सुबोध कुमार सिंह की हत्या मामले में चिंगरावठी का प्रशांत नट पुलिस के शक के घेरे में था। यह शक उस वीडियो के सामने आने के बाद हुआ था जिसमें प्रशांत नट इंस्पेक्टर सुबोध से उलझता नजर आया था। हिंसा के बाद से प्रशांत और उसका पूरा परिवार गांव से फरार था। बीते दिनों प्रशांत नट न्यायालय में सरेंडर के लिए याचिका भी डाल चुका है।