अपराधी वेखौफ होकर अपराध को अंजाम देकर खुलेआम घूम रहे -तेज नारायणपाण्डेय
अयोध्या। प्रदेश की योगी सरकार में कानून का राज खत्म हो गया है।अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर खुलेआम घूम रहे हैं जिससे प्रदेश के लोगों में डर व भय का माहौल बना हुआ है। आये दिन हत्यायें, लूट, चोरी, दुष्कर्म की घटनायें प्रदेश में आम बात हो गयी है। यह आरोप पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने अश्वनीपुरम् वार्ड के सपा पार्षद जगतनारायण यादव द्वारा आयोजित जरूरतमन्द एवं निर्बल व्यक्तियो को कम्बल वितरण समारोह में कही। पूर्व राज्यमंत्री श्री पाण्डेय ने कहा कि फैजाबाद शहर, गोशाईगंज व आगरा, सुल्तानपुर में एक सप्ताह के अन्दर बड़ी-बड़ी वारदातें हो गयीं जिससे लोगों में डर व भय बन गया है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि इस मौके पर अश्वनीपुरम् कालोनी स्थित सुभद्रा एकेडमी में लगभग दो सौ जरूरतमन्द एवं निर्बल व्यक्तियो को कम्बल वितरण समारोह में कम्बल का वितरण पूर्व राज्यमंत्री श्री पाण्डेय, सपा जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन, महानगर उपाध्यक्ष हामिद जाफर मीसम, युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव विनय मौर्य मोनू व विजय नारायण यादव, पूर्व सभासद मोहम्मद सलीम, शाहबाज खान लकी, सन्टी तिवारी आदि ने किया। प्रवक्ता ने बताया कि कम्बल पाने वालों में मुन्नू लाल, शारदा देवी, अंजना देवी, रामलाल, धीरज लाल, राम प्रताप, मनोज कुमार, विद्या देवी, सितारा देवी, मुन्नी देवी, जानकी देवी, मीना देवी, शम्भूनाथ, बाबूलाल, राम अवध, छोटेलाल, चंचल दास, शिवकुमार, कृष्ण कुमार, देवनाथ, उर्मिला देवी, पुष्पा देवी आदि मौजूद थीं।