सीएम योगी दे रहे थे निर्देश, सोने में मस्त थे पुलिस अधिकारी
उत्तर प्रदेश पुलिस के आलाधिकारी सीएम योगी की बात और उनके निर्देशों को कितना सिरियसली लेते हैं इसकी कुछ तस्वीरें पुलिस वीक कार्यक्रम के दौरान सामने निकल कर आई हैं। जब सीएम योगी आदित्यनाथ पुलिस की खूबियां और तारीफों के पुल बनाने में जुटे हुए थे तो उसी पुलिस के आलाधिकारी और पुलिस मुखिया नींद के आगोश में खोकर सपनों की दुनिया में गोते लगा रहे थे। नींद का ऐसा चक्र चला कि, डीजीपी ओपी सिंह, मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय और तमाम आईपीएस अफसर इसके जद में आ गए
दरअसल, पुलिस वीक कार्यक्रम के दौरान जब सीएम योगी पुलिस कर्मियों को संबोधित कर रहे थे तो कुछ आलाधिकारी चिर निद्रा का सुख ले रहे थे। कुछ तो मुंह खोलकर जम्हाई ले रहे थे तो कुछ कुर्सी को बेड समझकर खर्राटे भर रहे थे। लेकिन सिर्फ इन अफसरों की गलती मान ली जाए तो गलत होगा, क्योंकि जब उनके मुखिया मतलब डीजीपी साहब खुद नींद की मस्ती में मस्त हो रहे हो तो छोटे अफसरों की चांदी हो ही जाती है।
सीएम योगी के आदेश, निर्देश और बातों को एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकालने वाले ऐसे ही अफसर होते हैं जो आज अपनी सच्चाई दिखा रहे हैं और और कह रहे हैं कि सामने चाहे सीएम हों या फिर पीएम उनको तो बस सोना है। तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे सालों से इनको सोने नहीं दिया गया हो और आज मौका मिलते ही नींद की आगोश में खो गए।
कार्यक्रम में पुलिस को संबोधित करते हुए आगे सीएम योगी ने कहा कि, आज प्रदेश में पांच लाख करोड़ का निवेश किया जा रहा है। जिसका श्रेय यूपी पुलिस को जाता है। इसलिए मैं यूपी पुलिस और सभी जांच एजेंसियों का धन्यवाद करता हूं।