अंबेडकरनगर के इमरान की 14 वर्षीय बेटी आयशा नई दिल्ली के आरडीसी कैंप 2019 में करेगी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन
अम्बेडकरनगर ! यूपी के अम्बेडकरनगर की बेटियां प्रदेश सहित पूरे देश मे अपनी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर जिले व प्रदेश का नाम रोशन कर रही है।इसी जिले की बसखारी कस्बे की एक बेटी को मध्य प्रदेश में एक बड़ा सम्मान मिला है। यह बेटी मप्र की बेस्ट एनसीसी कैडेट्स चुनी गई है। 14 वर्षीय यह बेटी नई दिल्ली के सेना हेडक्वार्टर में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर शुक्रवार से शुरू होने जा रहे आरडीसी कैंप 2019 में मप्र व छत्तीसगढ़ राज्य की एनसीसी कैडेट्स के लिए प्रतिनिधित्व करेगी।
बसखारी कस्बे में स्थित वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल के प्रबंधक इमरान खान उर्फ सोनू की 14 वर्षीय बेटी आयशा खान डीपीएस ग्वालियर की कक्षा 9 की छात्रा है। ग्वालियर में चार और भोपाल में तीन समेत मध्य प्रदेश में हुए सात एनसीसी कैडेट्स के हुए कैंप में आयशा चयनित होने के बाद इन दिनों नई दिल्ली के आर्मी हेड क्वार्टर में स्थित आरडीसी कैंप के फ्लैग एरिया में हैं। आरडीसी कैंप 2019 में एक माह से ऊपर जारी रहने वाले एनसीसी कैडेट्स के कार्यक्रम में देश के पीएम, राष्ट्रपति, थल सेनाध्यक्ष, एयरचीफ मार्शल, नौसेना प्रमुख समेत अन्य सैन्य अहलकारोें के भाग लेने की संभावना है। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आए एनसीसी कैडेट्स भी अपनी प्रस्तुति देंगे।मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य जूनियर विंग्स के संयुक्त एनसीसी कैडेट्स में कुल 106 बच्चे हैं। इन 106 बच्चों में से 3 सदस्यीय टीम/ग्रुप बनाया गया है। बेस्ट कैडेट्स आयशा इस टीम में शामिल हैं। नई दिल्ली से गुरुवार को आयशा खान ने दूरभाष पर हिन्दुस्तान को बताया कि फ्लैग एरिया में शुक्रवार से शुरू होने जा रहे कार्यक्रम में प्रतिनिधित्व करने के दौरान आने वाले अतिथियों को टूरिस्ट एंड हैंडिक्राफ्ट की ब्रीफिंग (रूबरू) देंगी। उधर, आयशा की इस उपलब्धि पर बसखारी कस्बे और जिले के विभिन्न क्षेत्रों में खुशी का माहौल है। जनपद के लोग आयशा खान और उनके प्रबंधक पिता इमरान खान को बधाइयां दे रहे हैं।
तलवारबाजी में आयशा ने जीते हैं अनेकों पदक
एनसीसी की बेस्ट कैडेट्स होने के साथ-साथ आयशा खान उर्फ हनी तलवारबाज खिलाड़ी भी है। उसने 2015 में महाराष्ट्र के नासिक में हुई राष्ट्रीय स्तर की तलवारबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर अंबेडकर नगर और यूपी का नाम रोशन किया है। भोपाल, नई दिल्ली और नासिक समेत अन्य प्रांतों और कई शहरों में तलवारबाजी के खेल में आयशा ने अनेकों मेडल जीता है।देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र “हिन्दुस्तान” ने जून 2017 को बसखारी में आयोजित कवि सम्मेलन व मुशायरे में मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर इस बिटिया को सम्मानित किया था। छोटी सी उम्र में खेल समेत अन्य क्षेत्रों में आयशा ने जीत का परचम लगातार फहराते हुए अंबेडकरनगर और यूपी का नाम रोशन किया है।