डिबेट में मौलाना से भिड़े शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी
उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी शुक्रवार (चार जनवरी, 2019) को एक लाइव टीवी डिबेट में मौलाना अंसार रजा से भिड़ गए। राम मंदिर पर हो रही बहस में बोले कि अल्ला के घर के नाम पर देश में महज फसाद फैलाया जा रहा है।
यह मामला आज तक के दंगल कार्यक्रम का है। शाम को रोहित सरदाना ‘राम मंदिर पर तारीख पर तारीख’ विषय को लेकर चर्चा का संचालन कर रहे थे। उसी दौरान रिजवी ने कहा, “अगर मंदिर का मसला मुस्लिमों को तय करना होता तो
यह अब तक यह झगड़ा खत्म हो चुका होता। चूंकि मुसलमान नहीं, इसके जिम्मेदार हमारी कौम के ठेकेदार हो गए हैं। हमने हक क्या बोला, हम बेइमान हो गए। हमारी कौम के शैतान मुसलमान हो गए।”
मौलाना उनकी इसी बात पर बुरा मान गए। उन्होंने रिजवी से कहा कि आपसे बड़ा शैतान कौन है, आप बदतमीज हैं। दोनों के बीच झगड़े तक की नौबत आ गई। गनीमत थी कि आस-पास बैठे अन्य वक्ताओं और मेहमानों ने बीच बचाव किया और मामला शांत कराया।
डिबेट में आगे मस्जिद की शहादत की बात आई, तब यूपी शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा, “आप उसे मस्जिद कह नहीं सकते। वह मस्जिद होगी, तब शहादत की बात आएगी न। वह मस्जिद कब थी?
आप लोग अल्लाह के घर के नाम पर फसाद पैदा कर रहे हैं। आप किसी भी जगह को मस्जिद कह देंगे। आप साबित करें कि वहां पर मस्जिद है