अयोध्या जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत मड़ना गांव में अवैध शराब के कई ठिकानों पर छपेमारी
अयोध्या ! महराजगंज थाना क्षेत्र के मड़ना गांव में फिर अवैध शराब बनाने के कई ठिकाने नष्ट किए गए। आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त छापेमारी में मड़ना की झाड़ियों और गड्ढों से भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने की सामग्री मिली। दूर तक कॉम्बिंग की गई लेकिन अवैध शराब बनाने वाले पकड़ में नहीं आए।प्रदेश के आबकारी आयुक्त ने फिर पूरे प्रदेश में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। इसके चलते मंडल के आबकारी उपायुक्त कुंवर स्कंद सिंह ने अपने विभाग के अधिकारियों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। अवैध शराब का धंधा करने वालों की धरपकड़ के लिए आबकारी अधिकारी पार्थ रंजन घोष के नेतृत्व में आबकारी टीम ने महराजगंज थाना क्षेत्र के सबसे बदनाम मड़ना गांव में छापा मारा। इस अभियान में थाना महराजगंज के प्रभारी अश्वनी मिश्र भी शामिल रहे। आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम गांव के उस ठिकाने पर पहुंच गई जहां बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाई जाती है। दूर तक झाड़ियों व पानी भरे गड्ढों को टीम ने खंगाला तो बड़ी सफलता मिली।जिला आबकारी अधिकारी पार्थ रंजन घोष ने बताया कि मड़ना गांव में कच्ची शराब बनाने के लिए छिपा कर रखी 100 कुंतल से अधिक लहन, 15 भट्ठियां, 15 बड़े भगौने व दो हैंडपंप बरामद हुए। टीम ने भट्ठियां और लहन मौके पर ही नष्ट कर दिया। छापे में बरामद अन्य सामान टीम ने कब्जे में ले लिया।छापेमारी करने वाली टीम में आबकारी इंस्पेक्टर नीरजा सिंह, सुनील कुमार, संजय पांडेय व जय प्रकाश सिंह के अलावा विभाग के सिपाही शामिल रहे।