IAS बी चंद्रकला के घर पर CBI की छापेमारी, हमीरपुर में हुए अवैध खनन मामले में फंसा पेंच
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में हुए अवैध खनन के मामले में सीबीआई ने शनिवार को तत्कालीन जिलाधिकारी बी चंद्रकला के लखनऊ स्थित आवास पर छापा मारा है। इस दौरान सीबीआई की टीम ने घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। बताया जा रहा है कि सफायर अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 101 में सीबीआई की टीम मौजूद है और छापेमारी की कार्रवाई जारी है।
आईएएस बी चंद्रकला ने की प्रावधानों की अनदेखी
जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव की सरकार में बी.चन्द्रकला आईएएस बी.चन्द्रकला की पोस्टिंग पहली बार हमीरपुर जिले में जिलाधिकारी के पद पर की गई थी। वहीं, आरोप है कि इस आईएएस बी चंद्रकला ने जुलाई 2012 के बाद हमीरपुर जिले में 50 मौरंग के खनन के पट्टे किए थे, जबकि ई-टेंडर के जरिए मौरंग के पट्टों पर स्वीकृति देने का प्रावधान था लेकिन बी.चन्द्रकला ने सारे प्रावधानों की अनदेखी की थी।
बता दें कि इस मामले में साल 2015 में अवैध रूप से जारी मौरंग खनन को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। वहीं, हाईकोर्ट ने 16 अक्टूबर 2015 को हमीरपुर में जारी किए गए सभी 60 मौरंग खनन के पट्टे अवैध घोषित करते हुए रद्द कर दिए थे।
वहीं, याचिकाकर्ता विजय द्विवेदी का कहना है कि मौरंग खदानों पर पूरी तरह से रोक लगाने के बाद भी जिले में अवैध खनन खुलेआम किया गया। फिलहाल, 28 जुलाई 2016 को तमाम शिकायतें व याचिका पर सुनवाई करते हुये हाईकोर्ट ने अवैध खनन की जांच सीबीआई को सौंप दी थी