सैफई के साई ट्रेनिंग सेंटर के खिलाड़ियों को 2 दिन से खाना नही
सैफई के साई ट्रेनिंग सेंटर के खिलाड़ियों को 2 दिन से खाना नही
सीसीटीवी कैमरे में केबल कटने के जिम्मेदार बताकर नही दिया खाना
34 छात्रों को 2 दिन खाना न देकर बसूला गया रुपया
छात्रों का आरोप नही मिलता मीनू के हिसाब से खाना
सैफई ( इटावा) सैफई में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा संचालित साई ट्रेनिंग सेंटर में छात्रों को दो दिन से खाना नही दिया जा रहा है यही नही शिकायत करने पर उन्हें होस्टल से निकालने की धमकी दी जा रही है छात्रों ने इंचार्ज पर गम्भीर आरोप लगाए हैं।
छात्रों ने आज स्टेडियम के सामने कोच के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी पीड़ा बताई उन्होंने बताया कि 13 रेसलिंग 5 एथलीट के खिलाड़ी को 2 दिन से खाना नही दिया गया विरोध करना पर धमकी व होस्टल से निकालने की धमकी दी जा रही है। छात्रों ने बताया कि नीचे के कमरों में एथलीट के ख़िलाडी व ऊपर कमरों में हैंडबाल के ख़िलाडी रहते हैं ऊपर उन्ही खिलाड़ियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिये कैमरा लगाया गया था जिसकी केबल किसी ने काट दी जिसका जिम्मेदार हम कुश्ती व एथलीट खिलाड़ियों को ठहराया जा रहा था और कैमरे के रुपये मांगे जा रहे थे न देने पर अभद्रता व होस्टल से निकालने की धमकी दी जा रही थी।
इस छोटी घटना के बजह से इंचार्ज आशीष हम लोगों को दो दिन से खाना नही दे रहा है। व दो दिन से धमकी दे देकर मानसिक उत्पीड़न कर रहे है।
खिलाडी गौरव यादव, शिव शंकर यादव, प्रवीण यादव, वीरेंद्र कुमार पाल पवन यादव, पंकज यादव, दिलीप कुमार, प्रदीप कुमार, राम कुमार यादव, अजय यादव, दिनेश कुमार, गुलशन यादव, ने बताया कि हम सभी दिन से बाहर होटल पर खाना खा रहे है।
छात्रों ने यह भी आरोप लगाया है कि हमे मीनू के अनुसार खाना नही दिया जाता और साई ट्रेनिग सेंटर के इंचार्ज होस्टल में ही रुकते है जब कि सरकार से अलग जगह रुकने का किराया लेकर चूना लगा रहे है।
इस मामले में जब साई ट्रेनिंग सेंटर के कोच आशीष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किसी ने कैमरे को खराब कर दिया है और इनसे 150 रुपये प्रति बच्चे से मांगे गए जन इन्होंने रुपये नही दिए तो इनके खाने के बजट से ही खाना रोककर रुपया बसूल किया गया है। वही उन्होंने बताया कि खाना मीनू के अनुसार ही दिया जा रहा है। जब कि ख़िलाडियो का कहना है कि एक दिन की डायट का 225 रुपये आता है अगर तो दो दिन से खाना क्यो नही दिया जा रहा है।