अपने चहेतो को बचाने में उतारे सपा के एमएलसी अरविंद कुमार सिंह ने लिखा प्रमुख सचिव गृह को पत्र,लेटरपैड वायरल
अपने चहेतो को बचाने में उतारे सपा के एमएलसी अरविंद कुमार सिंह ने लिखा प्रमुख सचिव गृह को पत्र
सैफई के सुघर सिंह द्वारा कानपुर में लिखाया गया था रुद्रप्रताप गोरखपुर समेत 4 अन्य के खिलाफ मुकदमा
लखनऊ । थाना फजलगंज जिला कानपुर नगर के एक मुकदमे में अपने चहेते को बचाने के लिए सपा के एक एमएलसी खुलकर आ गया है उन्होंने प्रमुख सचिव गृह को न सिर्फ पत्र लिखकर मुकदमा की जांच किसी अन्य से कराने की मांग कर डाली बल्कि वादी को 74 मुकदमे दर्ज कराने वाला भी बता दिया जब कि वादी द्वारा इसी तरह के सिर्फ इन्ही अभियुक्तों के खिलाफ 5 मुकदमे दर्ज किए गए है। एमएलसी का पत्र सोशल मीडिया में तेजी से बायरल हो रहा है।
सैफई में सुघर सिंह द्वारा कानपुर के थाना फजलगंज में रुद्र प्रताप समेत 4 अन्य के खिलाफ मुअस 152/18 धारा 420, 500, 507, 120-वी, 65, 66डी, 67a, व 3(1)(u) एससीएसटी एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कराया है मुकदमे में सुघर सिंह ने आरोप लगाया है कि उंक्त अभियुक्तों ने अपनी फेसबुक आईडी से व सुघर सिंह सैफई नामक 5 फर्जी आईडी बनाकर पत्नी की अश्लील फोटो बनाकर बायरल कर दी और बच्चे आयुष की फेसबुक पोस्ट पर जाकर अश्लील गन्दी गन्दी गाली दी। रुद्र प्रताप यादव ने धर्मवीर यादव गोरखपुर की पोस्ट पर गन्दी गन्दी गाली दी व जान से मारने की धमकी दी। मुकद्दमा दर्ज होने के बाद भी अभियुक्त लगातार फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहे है व फेसबुक पर पोस्ट।लिखकर जातिसूचक गालियां व धमकी दे रहे है जिसकी शिकायत थाना सैफई में 3 जंनबरी को दर्ज कराई है।
सुघर सिंह सैफई ने पत्रकारों को जानकारी देते कहा कि एमएलसी अरविंद कुमार सिंह को सायबर अपराध व आईटीएक्ट की जानकारी नही है ऐसे अपराधी को बचाने बाले नेताओं की बजह से सपा सत्ता में आने से रही है। उन्होंने कहा कि आईटीएक्ट मुकदमे के लिए फेसबुक लिंक, व स्क्रेनशॉट, कॉल रिकॉर्ड मेरे पास मौजूद है जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। जांच में सारी हकीकत सामने आ जायेगी कि फेसबुक पर फर्जी आईडी किसने बनाई और वास्तविकता क्या है। एमएलसी द्वारा जो हरकत की गई है उससे पार्टी की छवि खराब हो रही है इन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को तत्काल पार्टी से निकाल देना चाहिए क्यो कि ऐसे लोग अपराधियो को बढाबा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि एमएलसी का लेटरपैड खुद अपराधी लिख रहे है एमएलसी ने पत्र में यह तक लिख दिया कि सुघर सिंह द्वारा 74 मुकदमे दर्ज कराए गए है जो पूरी तरह झूठा है।