क्राइम ब्रान्च व टूण्डला पुलिस को मिली सफलता,दबोचे गए साॅल्वर गैंग के चार सदस्य
एसपी सिटी राजेश कुमार ने वार्ता कर किया खुलासा।
फिरोजाबाद ! एसपी सिटी कार्यालय पर एसपी सिटी राजेश कुमार ने वार्ता के दौरान जानकारी देते हुये बताया कि क्राइम ब्रान्च व थाना टूण्डला पुलिस द्वारा साॅल्वर गैंग के चार सदस्य भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बताया कि इसको लेकर छह जनवरी 2019 को सूचना प्राप्त हुई कि सुमित बिहार काॅलोनी में एक फ्लैट में कुछ लोग पुलिस भर्ती-अन्य सरकारी विभागों की भर्ती के आवेदकों को गैर कानूनी रूप से भर्ती कराये जाने हेतु परीक्षा उत्तीर्ण कराने का कार्य करा रहे हैं इस सूचना पर प्रभारी क्राइम ब्रान्च टीम प्रवीन्द्र कुमार द्वारा थाना प्रभारी टूण्डला को अवगत कराकर साथ लेते हुये मय टीम के मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचे तो देखा कुछ लोग खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे हैं। उन लोगों द्वारा पुलिस टीम को देखते हुये भागने का प्रयास किया, किन्तु पुलिस टीम द्वारा घेरते हुये आवश्यक बल प्रयोग कर मौके से चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। चार भागने में सफल रहे। पूछने पर बताया कि ये लोग पुलिस भर्ती-अन्य सरकारी विभागों की परीक्षा में पैसे लेकर लोगों को पास कराते हैं। संबंधित फ्लैट की तलाशी ली गयी तो भारी मात्रा में कूटरचित दस्तावेज बरामद हुये, उक्त प्रकरण में थाना टूण्डला में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही हैबताया गया कि उक्त व्यक्ति फर्जी तरीके से परीक्षा पास कराने का टैण्डर भी लेते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में रूपेश पौनिया पुत्र लाखन सिंह निवासी बसई थाना टूण्डला, हरेन्द्र पुत्र रन्धीर सिंह निवासी नगला तुलसी थाना टूण्डला, अजय पौनिया पुत्र उदयभान सिंह, निवासी बसई थाना टूण्डला, सुशील कुमार पुत्र सुख दयाल निवासी नगला रति थाना लाइनपार बताये गये फरार अभियुक्तों में मोहन यादव पुत्र सुखराम यादव निवासी नगला दत्त थाना नगला सिंघी (गैंग लीडर), सचिन पुत्र किडोरे सिंह निवासी गढ़ी भगवन्त, थाना नगला सिंघी, अनिल, जितेंद्र हैं।