सवर्ण आरक्षण बिल पास होने पर पीएम बोले- यह सामाजिक न्याय की जीत है
नई दिल्ली ! राज्यसभा में बुधवार को सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को 10 फीसदी आरक्षण देने से संबंधित 124वां संविधान संशोधन बिल पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी प्रसन्नता जताई है। उन्होंने बुधवार देर रात ट्वीट कर कहा, ‘राज्यसभा द्वारा 124वां संविधान संशोधन बिल 2019 पास किए जाने से खुश हूं। बिल को मिले व्यापक समर्थन को देखकर काफी प्रसन्नता हुई।उन्होंने लिखा, ‘सदन में इस पर काफी जीवंत बहस भी देखने को मिली, जहां कई सदस्यों ने अपनी राय रखी। अगले ट्वीट में मोदी ने कहा, ‘संविधान संशोधन बिल 2019 का संसद के दोनों सदनों में पास होना सामाजिक न्याय की जीत है। इससे हमारी युवा शक्ति को अपना कौशल दिखाने के लिए व्यापक कैनवास और भारत के बदलाव की दिशा में योगदान सुनिश्चित होगा।अगले ट्वीट में मोदी ने कहा, ‘इस संविधान संशोधन बिल को पास करने के साथ ही हम हमारे संविधान निर्माताओं और महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने एक सशक्त और समावेशी भारत की कल्पना की थी।राज्यसभा में बुधवार को आर्थिक रूप से कमजोर अगड़ों को 10 फीसदी आरक्षण दिए जाने का विधेयक पास होने के बाद कई केंद्रीय मंत्रियों और यूपी के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि सरकार का नारा ‘सबका साथ, सबका विकास’साकार हुआ है।केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘केंद्र सरकार ने गरीबों के उत्थान के लिए वो कर दिखाया जो कोई भी सरकार 68 साल में नहीं कर सकी। इसके लिए प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार!’वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, ‘देश के गरीब वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण देकर उन्हें सक्षम और सबल बनाने वाले संविधान संशोधन के राज्य सभा में पास होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई, इस ऐतिहासिक संशोधन ने फिर सिद्ध किया है कि यह सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मूल मंत्र को लेकर चल रही है।केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने लिखा, ‘इस ऐतिहासिक बिल के पारित होने से समाज के उन गरीबों को भी आरक्षण का लाभ मिल सकेगा जो अभी तक इससे वंचित रहे।रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने लिखा, ‘देश के गरीब सवर्णों को आरक्षण देने वाला ऐतिहासिक संविधान संशोधन बिल आज राज्यसभा में भी पारित हो गया। इस ऐतिहासिक कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सभी सहयोगियों का हार्दिक अभिनन्दन।लोजपा के संसदीय दल के नेता चिराग पासवान ने ट्वीट किया, ‘राज्यसभा में भी सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से पिछड़े साथियों को 10 फीसदी आरक्षण बिल पास हो गया जिसके लिए केंद्र की एनडीए सरकार और सांसदों को ढेर बधाई। गरीबी की कोई जाति नहीं होती गरीबी हर वर्ग में है। इस पहल से समाज में समानता आएगी। सभी देशवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं।भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है। ऐसा काम पिछले 70 वर्षों में किसी सरकार ने नहीं किया।’
यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने दी बधाई।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 124वां संविधान संशोधन विधेयक लाकर सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण देने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि ये निर्णय सबका साथ सबका विकास के सिद्धान्त पर आधारित सामाजिक न्याय की दिशा में उठाया गया सार्थक कदम है।