गोवंश से भरे कन्टेनर ट्रक को पुलिस ने लिया हिरासत,23 गोवंश बरामद दो की मौत
बाराबंकी जिले के हाइवे पर एक स्कॉर्पियो में टक्कर मारकर भाग रहा था ये गोवंश से भरा ट्रक।
यूपी 100 कंट्रोल रूम से घंटी बजते ही बाराबंकी जिले की पुलिस कर रही थी इस ट्रक का पीछा।
अयोध्या जिले हाइवे चौकी पटरंगा पर ट्रक को रोकने के लिये लगाए कैप्सूल बैरियर को भी ट्रक ने तोड़ा।
पुलिस की कई गाड़ियों को पीछे देख गोतस्कर तस्कर सूनसान जगह पर ट्रक छोड़ मौके से हुए फरार।
अयोध्या ! अयोध्या जिले की सीमा पर स्थित हाईवे पुलिस चौकी पटरंगा के प्रभारी भीमसेन यादव अपनी पुलिस टीम के सहयोग से गुरुवार की प्रातः गोवंश से भरे एक ट्रक को हिरासत में लिया है।पुलिस की माने तो इस ट्रक को उन्होंने मुखबिर की सूचना पर हिरासत में लिया है। लेकिन सूत्र बताते हैं कि गोवंश पशु से भरा यह ट्रक बाराबंकी जिले के हाईवे पर एक अज्ञात स्कॉर्पियो गाड़ी में टक्कर मारकर भाग रहा था।जिसकी सूचना यूपी-100 के कंट्रोल रूम से बाराबंकी पुलिस क्षेत्रीय पीआरबी टीम को दी गई।इस ट्रक को हिरासत में लेने के लिए बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट कोतवाल व यूपी हंड्रेड की दो गाड़ियां ट्रक का पीछा कर रही थी।ट्रक पर सवार गोवंश तस्कर पुलिस से बचने के लिये बाराबंकी जिले की सीमा को क्रॉस करते हुए अयोध्या सीमा में प्रवेश करती है जिसे रोकने के लिए हाईवे चौकी प्रभारी भीमसेन यादव यूपी-100 की 2 गाड़ियां कैप्सूल बैरियर लगाकर उसे रोकने का प्रयास करती है।लेकिन गोवंश तस्कर कैप्सूल बैरियर को तोड़ते हुए ट्रक समेत आगे की ओर भागता है और कुछ दूर पर जाकर एक सूनसान जगह पर ट्रक को रोककर मौके से फरार हो जाता है।पुलिस का कहना है कि जब तक वह मौके पर पहुंचते उससे पहले ट्रक पर सवार तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
जानकारी के मुताविक गोवंश पशु से भरे कन्टेनर ट्रक पीबी-11-सीजे(0764) गुरुवार की भोर अयोध्या जिले से लखनऊ की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए जा रहा था।कि बाराबंकी जिले में उसने एक स्कॉर्पियो गाड़ी में टक्कर मारते हुए भाग रही थी जिसकी सूचना यूपी हंड्रेड के कंट्रोल रूम को दी गई।जहां से सूचना प्रसारित होते ही रामसनेहीघाट कोतवाली की पुलिस क्षेत्रीय यूपी हंड्रेड के दो गाड़ियों के साथ ट्रक का पीछा कर रहे थे।कि मसौली टोल प्लाजा से पूर्व वह ट्रक पुलिस से बचने के लिए उन्हें चकमा देकर पुनः अपना रास्ता बदलते हुए अयोध्या जनपद की ओर घूम गई और तेज रफ्तार में भागते हुए बाराबंकी जिले की सीमा को क्रास कर अयोध्या जिले में प्रवेश किया।यहां बाराबंकी पुलिस की सूचना पर हाईवे चौकी प्रभारी भीमसेन यादव अपनी पुलिस टीम के साथ चौकी के सामने हाईवे पर कैप्सूल बैरियर लगाकर दुर्घटना कर भाग रहे ट्रक को रोकने का प्रयास करते हैं।लेकिन ट्रक कैप्सूल बैरियर को तोड़ते हुए आगे की ओर तेज रफ्तार में भागने लगा।बाराबंकी व अयोध्या की पुलिस भी उसका पीछा करती है और थोड़ी दूर आगे चलने के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक को हाईवे पर खड़ाकर मौके से फरार हो जाता है।मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को हिरासत में लेते हुए चौकी पर लाए जहां तलाशी लेने पर उस ट्रक के पीछे कंटेनर में 23 गोवंश बैल बरामद हुए।जिसे देख पुलिस के होश उड़ गए चौकी प्रभारी ने आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से ट्रक में भरे सभी गोवंश पशुओं को बाहर निकलवाया गया।जिसमें से 2 गोवंश का शव भी निकला।चौकी प्रभारी ने बताया ट्रक में गोवंश निकाले गए जिसमें से दो की मौत हो गई।इन्होंने बताया देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि यह सारे गोवंश पशु कई दिन से भूखे हैं जिन्हें बड़ी बेरहमी से भूसे की भांति इस ट्रक में भरा गया था।जिससे ट्रक में रगड़ की वजह से कई पशु चोटहिल भी हो गए हैं।जिनका उपचार हेतु स्थानीय पशु चिकित्सक सीवी वर्मा को सूचना दी गई है।सूचना पर पूरी टीम के साथ पहुंचे पशु चिकित्सक सीवी वर्मा ने बताया कुल 23 पशुओं में से दो की मौत हो चुकी है जो अन्य पशु घायल थे उनका उपचार किया गया है रगड़ वभूख प्यास से एक गोवंश की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।
पुलिस कर्मियों को भी रौंदने की हुई कोशिश।
स्कार्पियों में टक्कर मार गोवंश से भरे ट्रक को लेकर भाग रहे गो तस्कर को रोकने के लिये हाइवे चौकी प्रभारी यूपी-100 की पीआरबी 924 व 927 के जवानों के साथ चौकी के सामने हाइवे पर कैप्सूल बैरियर लगा रहे थे।इसी दौरान तेज रफ्तार में पहुंचे ट्रक को रोकने के लिये चौकी प्रभारी मय पुलिस के जवानों के साथ आगे बढ़े लेकिन गोतस्कर पुलिस की जान की चिंता किए बगैर कैप्सूल बैरियर में जोरदार टक्कर मार दी।गलीमत रहा कि कैप्सूल बैरियर उसी में फंस गया नही कई पुलिस कर्मियों की जान चली जाती।कुछ प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो टक्कर मारने के बाद कैप्सूल बैरियर उसी ट्रक में फंस गया।जिसे घसीटते हुए कुछ दूर तो ले गए और पीछे से पुलिस कर्मियों ने भी पीछा किया।और थोड़ी दूर जाने के बाद गोतस्कर ट्रक को सूनसान स्थान जबरवापुर गांव के ठीक सामने खड़ी कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे।
पशु क्रूरता व गोवध निवारण के तहत मुकदमा दर्ज।
विहार से हाइवे होते हुए पश्चिम बंगाल की ओर जा रही गोवंश से भरे इस ट्रक को हिरासत में लेने के बाद पुलिस घायल एक एक गोवंश पशुओं का उपचार कराया।तत्पश्चात चारा भूसा खिलाया।हाइवे चौकी प्रभारी बताया तस्कर तो फरार हो गए।लेकिन गोवंश से भरे इस तर्क को सीज कर अज्ञात गोतस्करों के विरुद्ध 11-पशुक्रूरता अधिनियम व गोवध निवारण अधिनियम की धारा 3/5/8 के तहत मुकदमा कर गोतस्करों का सुराग लगाया जा रहा है।दूसरी बाराबंकी जिले रामसनेहीघाट कोतवाल बृजेश सिंह ने बताया ट्रक ने बाराबंकी नगर क्षेत्र में दुर्घटना का भाग रही थी।