बुलंदशहर पुलिस की वसूली लिस्ट वायरल, पैसे लेकर करवाती है गोकशी
पिछले साल नोएडा पुलिस की वसूली करने वाली एक लिस्ट वायरल होने के बाद जमकर किरकिरी हुई थी। टीक उसी तरह का मामला बुलंदशहर में भी सामने आया है। जिले के खुर्जा नगर कोतवाली में रिश्वतखोरी और वसूली का खेल किस कदर से चलता है उसका खुलासा वायरल हुई इस लिस्ट ने कर दिया है। पुलिस न सिर्फ दुकानदारों, टेंपो चालक से पैसा वसूलती है बल्कि पैसा लेकर गोकशी भी करवाती है। इसके साथ ही अवैध खनन भी करवाती है। लिस्ट में लिखा हुआ है कि किसने कितना पैसा दिया है और किससे कितना लेना है। पैसे देने वाले लोगों का नाम और मोबाइल नंबर भी दिया गया है।
मालूम हो कि, खुर्जा नगर कोतवाली की धन उगाही करने वाली एक लिस्ट वायरल हो रही है जिसमें लिखा है कि, किससे कितना पैसा लेना है या फिर किसपर कितना बकाया है। इसके साथ ही किसी विनीत चौधरी कांस्टेबल का नाम भी लिखा हुआ है। वायरल हुई इस लिस्ट में लिखा है कि, आरिफ प्रधान जो कि, गोकशी करता है उसकी सेटिंग सिपाही विनीत से है जिसे वो 60 हजार रुपये देता है। इसके साथ ही गोकश आरिफ प्रधान ने उसे तीन एसी भी दिए हैं जिसमें से एक उसके कमरे में लगी हुई है।
लिस्ट में लिखा गया है कि, कांस्टेबल विनीत चौधरी खुर्जा नगर कोतवाली के ठेकेदार। मलतब एसएसपी प्रभाकर चौधरी की पुलिस खुलेआम धन उगाही कर रही है। लिस्ट में नाम के सामने कितना पैसा लेना है लिखा गया है और फिर संबंधित का मोबाइल नंबर। अवैध खनन वालों में बबली नाम के शख्स से 25 हजार, किसी से 85 हजार लिए जा रहे हैं और अवैध खनन करवाया जा रहा है।
अभी कुछ दिन पहले ही गोकशी को लेकर हिंसा भड़की थी जिसमें लोगों ने आरोप भी लगाए थे कि, पुलिस पैसा लेकर गोकशी करवाती है। लेकिन तब ये कहकर पल्ला झाड़ लिया गया था कि, ये सब हिंसा को भड़काने के लिए कहा जा रहा है। लेकिन इस लिस्ट ने बुलंदशहर पुलिस के चेहरे को बेनकाब कर दिया है। हिंसा के बाद जिले की कमान पाए एसएसपी प्रबाकर चौधरी की नाक के नीचे से पैसा लेकर गोकशी करवाई जा रही है, अवैध खनन करवाया जा रहा है, बल्कि हर उस आदमी सेपैसाल वसूला जा रहा है जो अवैध धंधे के जरिए काली कमाई कर रहा है। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद एसपी देहात मनीष मिश्रा ने कहा है कि मामले की जांच होगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।