अवध विवि की मुख्य परीक्षाएं एक मार्च से,साढ़े चार लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विवि की परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होंगी। विवि के परीक्षा विभाग की ओर से सोमवार को परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होकर तीन मई तक चलेंगी।दो माह तीन दिन तक चलने वाली परीक्षाएं ऑडियो युक्त सीसीसीटी की निगरानी में संपन्न कराए जाने की तैयारी है। परीक्षा में इस बार अयोध्या, गोंडा, बहराइच, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी व लखनऊ जनपद के लगभग 4.5 लाख परीक्षार्थी भाग लेंगे।इस वर्ष भी 350 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाने की तैयारी है। अवध विवि का परीक्षा विभाग क्रमवार तैयारियों में जुटा हुआ है। विवि की वेबसाइट पर आठ जनपदों के 405 लाख से अधिक परीक्षा फॉर्म आ चुके हैं।हालांकि अभी विलंब भुगतान से परीक्षा फॉर्म भरे जाने की तिथि 18 जनवरी निर्धारित है। उम्मीद है कि परीक्षार्थियों की संख्या में 25 हजार के आसपास का इजाफा होगा।दूसरी ओर परीक्षा विभाग ने विवि से संबद्ध सभी 623 महाविद्यालयों को अपने-अपने ऑडियो युक्त सीसीटीवी की डिटेल देने को कहा है। महाविद्यालयों की रिपोर्ट आने के बाद जांच टीम का गठन कर महाविद्यालयों की सीसीटीवी की जांच की जाएगी।साथ ही इसको विवि के मुख्य सर्वर से जोड़कर कंट्रोल रूम से परीक्षा की निगरानी की जाएगी। परीक्षा केंद्रों की संख्या फिलहाल पूर्ववत वर्षों के आसपास रखे जाने की योजना है। पिछले वर्ष 395 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।अवध विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ की ओर से पहले प्रयोगात्मक परीक्षा फिर मुख्य परीक्षा कराने का आदेश जारी किया गया है। हालांकि यह पिछले वर्ष भी था लेकिन बहुत से महाविद्यालयों ने बाद में भी प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई थीं।पिछले वर्ष प्रयोगात्मक परीक्षाओं के चलते ही 22 मार्च से विवि की मुख्य परीक्षा शुरू हो सकी थी। इस तमाम तथ्यों के दृष्टिगत इस बार परीक्षा विभाग का पूरा जोर है कि प्रयोगात्मक परीक्षाएं टाइम से फरवरी में ही संपन्न करा दी जाएं। जिससे रिजल्ट घोषित होने में देरी न हो।विवि की मुख्य परीक्षा में पिछले वर्ष 6.11 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। इस वर्ष लगभग 1.61 लाख विद्यार्थियों की संख्या घट गई है। परीक्षा फॉर्म लेट फीस जमा होने के बाद विद्यार्थियों की संख्या 4.75 लाख के आसपास पहुंच सकती है।अभी तक 4.5 लाख से अधिक परीक्षा फॉर्म आए हैं। यह पिछले वर्ष की संख्या के सापेक्ष 1.61 लाख कम हैं। तर्क यह है कि दो जनपद प्रतापगढ़ व बलरामपुर अवध विवि के क्षेत्र से हट जाने के कारण विद्यार्थियों की संख्या कम हुई है।अवध विवि अयोध्या के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि अवध विवि की मुख्य परीक्षाएं एक मार्च से प्रस्तावित हैं। विवि की अधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है।परीक्षा विभाग परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करने के साथ ही ऑडियोयुक्त सीसीटीवी कैमरे व प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिकाओं को पूर्ण किए जाने की प्रक्रिया पूर्ण कर रहा है। इस बार नियत समय पर परीक्षाएं शुरू होकर निर्धारित पर परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।