प्रयागराज: दिगंबर अखाड़े में सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग लगी, रसोई घर का पंडाल जला
प्रयागराज। कुंभ क्षेत्र में सोमवार दोपहर दिगंबर अखाड़े में दो सिलेंडर्स में ब्लास्ट होने से आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचीं। राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घटना में रसोई का टेंट जल गया है। घटना के बाद अखाड़े में मौजूद साधु-संतों को बाहर निकाला जा रहा है। दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक मेला प्रयागराज कुंभ मंगलवार को मकर संक्रांति के साथ शुरू हो रहा है। यह 15 जनवरी से 4 मार्च तक कुल 49 दिन चलेगा। इस बार इसमें करीब 13 से 15 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है। इसमें करीब 10 लाख विदेशी नागरिक शामिल होंगे। उत्तरप्रदेश सरकार कुंभ 2019 को अब तक का सबसे भव्य कुंभ बता रही है। वहीं, स्नान पर्व को देखते हुए प्रयागराज में 14 जनवरी से 16 जनवरी तक (3 दिन) सभी 12वीं तक स्कूल और कॉलेजों बंद रखे जाएंगे। जिलाधिकारी ने कॉलेजों को इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है।