आज से शुरू होंगेे मांगलिक कार्य, खरमास खत्म
अयोध्या। खरमास मकर संक्रांति पर समाप्त हो रहा है। अब शुभ एवं मांगलिक कार्य आरंभ हो जाएंगे। 16 दिसंबर से सूर्यदेव के धनुराशि में होने से शुभ कार्य नहीं हो रहे थे।15 जनवरी से सूर्यदेव के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ खरमास की समाप्ति व शुभ एवं मांगलिक कार्यों का शुभारंभ हो जाएगा। इस वर्ष बैंड, बाजा व बारात की धूम होगी क्योंकि वर्ष भर में 75 से अधिक विवाह के मुहूर्त हैं।आचार्य अर्जुन तिवारी ने बताया कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में काफी विवाह मुहूर्त है। 15 जनवरी से शुरू होने वाले विवाह का सिलसिला 13 मार्च तक चलेगा।14 मार्च से 14 अप्रैल तक सूर्यदेव फिर से मीन राशि में गोचर करेंगेे। जिससे शुभ कार्य ठप्प रहेंगे। इसके बाद 18 अप्रैल से 2 जुलाई तक फिर से विवाह का सिलसिला शुरू हो जाएगा।बताया कि 10 फरवरी को बसंत पंचमी और 7 मई को अक्षय तृतीया पर विवाह का विशेष मुहूर्त रहेगा। इन दोनों पर्वों पर सबसे अधिक विवाह होते हैं।