अमरोहा: मायावती के जन्मदिन पर केक लूटने की मची होड़, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के गठबंधन के बाद अमरोहा में बसपा प्रमुख मायावती का जन्मदिवस मानने के लिए एकत्र हुए कार्यकर्ताओं में केक लूटने की होड़ मच गई. वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने ही इसकी वीडियो बना लिया जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अमरोहा नगर में मायावती के जन्मदिन के मौके पर बसपा कार्यकर्ताओं ने केक काटने का कार्यक्रम रखा था. इसमें दूरदराज से कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था. मुख्य अतिथि बरेली जोन के प्रभारी राजकुमार गौतम के तमाम नेता मंच पर थे. केक काटने की जब बारी आई तो केक को लूटने के लिए वहां मौजूद लोग मंच के पास आ गए. केक के कटते ही केक की लूट मच गई. नेताओं ने काफी मशक्कत के बाद वहां मौजूद कार्यकर्ताओं को शांत कराया
मायावती ने अपने 63वेंजन्मदिन के मौके पर कहा कि हमारे गठबंधन से विरोधियों की नींद उड़ी हुई है. बसपा और सपा के लोग साथ मिलकर काम करें. बीजेपी को हराने के लिए निजी स्वार्थ को भुला आगे बढ़ना होगा. मायावती ने पुराने मतभेद भुलाकर आगामी लोकसभा चुनाव में इन पार्टियों के गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की.
मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी सवर्णों को दिए गए आरक्षण का स्वागत करते हैं. हम चाहते हैं कि मुसलमानों को भी आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाए. जुमे की नामज में भी सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल किया गया. मुसलमानों की नमाज पर भी रोक लगाने की कोशिश की गई