यूपी: अपनी मांगो को लेकर योगी सरकार के खिलाफ ‘खाकी’ का प्रदर्शन, पुलिसकर्मियों से हुई तीखी झड़प
राजधानी लखनऊ में आज हजारों की संख्या में प्रांतीय रक्षक दल के जवान विधानसभा के समीप स्थित गांधी प्रतिमा पर एकत्र हुए. जहाँ उन्होंने अपनी मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए. बता दें कि पीआरडी जवानों की सरकार से मांग है कि उन्हें भी होमगार्ड की तरह ही नियमत किया जाए और समान सुविधाएं भी प्रदान की जाएं. इस दौरान प्रदर्शनकारी पीआरडी जवानों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.
होमगार्ड की तरह मांग रहे सुविधाएँ…
बुधवार को सैकड़ो की तादात में प्रांतीय रक्षक दल के जवान गांधी प्रतिमा पर एकत्र हुए. इस दौरान पीआरडी जवानों ने कहा कि ‘योगी सरकार वर्दी-वर्दी में क्यों फर्क कर रही है. उन्होंने कहा कि पीआरडी जवानों को भी होमगार्ड की तरह नियमित किया जाए. साथ ही उनको सामान सुविधाएं दी जाए. इसके साथ ही पीआरडी जवानों को 60 साल सेवा देने के बाद एकमुश्त पेंशन की व्यवस्था की भी जाए’.बता दें कि लखनऊ में खाकी धरने पर बैठ गयी और चिल्ला-चिल्ला कर अपना हक मांग रही है. हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर हजारों की संख्या में पीआरडी जवान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं
सीएम आवास जाने की कोशिश…
प्रदर्शन के दौरान पीआरडी जवान मुख्यमंत्री आवास जाने पर अड़ गये जिसे किसी तरह पुलिस रोकने की कोशिश की. वहीं मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात है