बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन पर मिठाई और केक के साथ चलीं गोलियां
उत्तर प्रदेश में SP-BSP के गठबंधन को लेकर जगह-जगह मिठाइयां बांटी जा रही हैं वही बसपा अध्यक्ष मायावती के जन्मदिन ने इस खुशी को दोगुना कर दिया। आपको बता दें कि प्रदेश के 75 जिलों में विभिन्न मायावती का जन्मदिन खूब जोर-शोर से मनाया जा रहा है वहीं बागपत में बसपा समर्थक खुशी के माहौल में इस कदर डूब गए कि उन्हें सुरक्षा और कानून का भी खयाल नहीं रहा।
आपको बता दें कि बागपत में जन्मदिन समारोह के दौरान बसपा समर्थकों ने खुलेआम बंदूकें लहराईं और हर्ष फायरिंग भी हुई है। बसपा समर्थक जश्न में इस कदर मस्त थे कि केक को लेकर भी उनके बीच छीना-झपटी हो गई।
आपको बता दें कि बसपा कार्यकर्ता इस तरह की बातों से इनकार कर रहे हैं लेकिन तस्वीरें सच्चाई बयां करती हैं। जन्मदिन समारोह के दौरान विधान सभा प्रभारी धर्मपाल सिंह के सुरक्षाकर्मी भी इस आयोजन में पहुंचे थे। यहां सुरक्षाकर्मियों के हाथों में राइफलें भी थी। यहां जैसे ही केक काटा गया उसी वक्त इन सुरक्षा कर्मियों द्वारा हर्ष फायरिंग की गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, गोली की आवाज सुनते ही केक काट रहे लोग दूसरी ओर देखने लगते हैं। वहीं इसी बीच लोग केक लेने के लिए जूझते नजर आए। समर्थकों ने इस दौरान नारेबाजी भी की और एक दूसरी को केक खिलाकर मायावती का जन्मदिन मनाया। कई बच्चे व युवक टेबल से केक को झपटकर इधर उधर दौड़ते रहे।