बसपा नेता विजय यादव ने दिया विवादित बयान, कहा-‘भाजपा वालों को दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे

मुरादाबाद: लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा-सपा काफी जोश में दिखाई दे रहे हैं । जिसकी तस्वीर मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन में देखने को मिली । इसी मौके पर बसपा समर्थकों ने मुरादाबाद में जय भीम के नारे लगाए तो वहीं कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। इतना ही नहीं बसपा नेता विजय यादव ने तो भारतीय जनता पार्टी को धमकी देदी ।
दरअसल बसपा नेता विजय यादव अपनी मर्यादा भूल कर मंच में कहा कि, ‘भाजपा वालों को दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे, वो यहीं नहीं रुके। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इस पार्टी से सिर्फ गांधी मिले, इंदिरा, राजीव, सोनिया और राहुल गांधी। उन्होंने कहा, ‘देश में कोई बड़ी भैंस पार्टी है तो वह है भारतीय जनता पार्टी। कांग्रेस ने चार गांधी दिए, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी. साथ ही भाजपा ने क्या दिया, मोदी, नीरव मोदी, ललित मोदी और अंबानी की गोद में बैठा नरेंद्र मोदी’ ।
विजय यादव ने कहा, ‘मैं बता रहा हूं सिर्फ नरेंद्र मोदी ने किसी के लिए कुछ किया है तो उद्योगपतियों के लिए किया है, बाकि किसी गरीब के लिए मेरे दोस्तों कुछ नहीं किया है। इसलिए मेरे दोस्तों आगे चुनाव आने वाला है। अभी तो ली अंगड़ाई है, आगे बहुत लड़ाई है। इन भारतीय जनता पार्टी वालों को तो दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे दोस्तों, घबराने की जरूरत नहीं है।
