मवई :सांड पकड़ने गई टीम बैरंग लौटी, तीन घायल ,6 लोगो पर कर चुका हमला
??????????
*पागल सांड़ का दो गावो में आतंक,6 लोगो पर कर चुका हमला*
*बुधवार को सांड पकड़ने गई टीम बैरंग लौटी, तीन घायल*
*फोटो-सांड पकड़ने का प्रयास करते ग्रामीण व टीम और घायल सुभाष चंद्र*
*मवई रुदौली तहसील क्षेत्र के पकड़िया गांव और भवानीपुर में पागल सांड के आतंक से लोग परेशान हैं।सांड़ अब तक कई लोगो पर हमला कर चुका है।बुधवार को पकड़िया गांव में पकड़ने गई टीम बैरंग लौट गई।इस दौरान सांड के हमले में तीन ग्रामीण भी घायल हो गये। जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। अब पुन: एक्सपर्ट टीम भेजने की तैयारी की जा रही है।
मंगलवार को यहां पकड़िया गांव में आयोजित कंबल वितरण के दौरान ग्रामीणों ने सांड के आतंक से परेशानी का दर्द विधायक से साझा किया। तब उनके हस्तक्षेप पर आधी रात में वन विभाग की टीम गांव पहुंची लेकिन कोई जोर नहीं चला।अगले दिन बुधवार को सुबह टीम में वन विभाग के बीट प्रभारी नैपाल कुमार समेत टीम सांड पकड़ने पुन: पहुंची।सुबह से दोपहर तक खेत-खलिहानों में सांड पकड़ने का आपरेशन चला। बावजूद वह हाथ नहीं लगा। वन विभाग के कर्मियों की मदद के दौरान सांड के हमले में यहां के ग्रामीण सुभाष यादव व रामचंद्र निषाद घायल भी हो गये। इससे एक दिन पहले उसी सांड के हमले शिव कुमार भी घायल हुए थे। जिसकी जानकारी पर विधायक ने उपजिलाधिकारी टीपी वर्मा को इसे पकड़वाने के निर्देश दिए थे।उधर भवानीपुर गांव में भी पागल सांड़ अब तक तीन लोगों पर हमला कर चुका है लेकिन विभाग की पकड़ में नही आ सका है।गांव निवासी राजेंद्र पांडेय पुत्र गंगाराम 50 वर्ष व विशम्भर रावत पर सांड हमला कर चुका है।इससे पहले रविवार की शाम सांड के हमले से रामकुमार की 16 वर्षीय पुत्री कामिनी भी गंभीर रूप से घायल हो चुकी हैं।रेंजर विक्रमजीत ने बताया कि विभागीय टीम गई थी लेकिन पशु चिकित्सा का कोई कर्मी नहीं आया। इस वजह से सांड को पकड़ा नहीं जा सका। एसडीएम टीपी वर्मा ने बताया कि आतंक का पर्याय बने सांड को पकड़वाने के लिए एक्सपर्ट टीम भेजी जाएगी।