चुरू राजस्थान संसदीय सीट से बसपा से बालयोगी रूपनाथ जी को टिकट देने की मांग
चुरू राजस्थान संसदीय सीट से बसपा से बालयोगी रूपनाथ जी को टिकट देने की मांग
सांसद निधि से मिलने वाली धनराशि के अलाबा दान मे मिलने वाली धनराशि भी विकास कार्यो में करेंगे खर्च : बालयोगी रुपनाथ
बालिका शिक्षा, व पानी की समस्या, सड़को की समस्या को खत्म करेंगे
गोगामेड़ी में करोड़ो रूपये से कराया विकास कार्य : बालयोगी रुपनाथ
उत्तर प्रदेश के लाखों भक्तो ने भी बहिन मायावती से रुपनाथ को टिकट देने की मांग की
जयपुर। चुरू लोकसभा क्षेत्र के संभ्रांत नागरिको ने गोगामेडी गोरखटीला के पीठाधीश्वर बालयोगी महंत रूपनाथ जी को चुरू संसदीय सीट से बसपा प्रत्याशी बनाये जाने की मांग की बहन मायावती से की है।
स्थानीय लोगों ने कहना है चुरू जिले का विकास तभी संभव है जब रूपनाथ जैसे समाजसेवी को संसद में भेजा जाएगा गोगामेड़ी में करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र गोरख टीला में पूरे देश के कोने-कोने से करोड़ों लोग दर्शन के लिए आते हैं इनके लिए सारी व्यवस्थाएं व भंडारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा पानी की व्यवस्था सहित कई इंतजाम रूपनाथ जी द्वारा किए जाते हैं गोगामेडी में रूप नाथद्वारा बालिकाओं के लिए शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है उन्होंने मंदिर के खर्चे से बालिकाओं के लाने ले जाने के लिए एक स्कूल बस लगा रखी है इसके अलावा बच्चों को साइकिल कपड़े वर्ष पर बांटते रहते हैं यही नहीं गोगामेडी में एक इंजीनियरिंग कॉलेज मेडिकल कॉलेज को बनवाने का भी लक्ष्य रखा गया है लोगों का मानना है रूपनाथ के कोई परिवार नहीं है हम जिले की जनता ही उनका परिवार है सांसद जी से मिलने वाली धनराशि वह हनुमानगढ़ जिले के विकास कार्य में ही खर्च करेंगे इसलिए रूपनाथ को लोकसभा का बसपा से टिकट दिया जाए। रुपनाथ जी द्वारा गोगामेड़ी में मंदिर दान से मिलने वाली करोड़ो की धनराशि गोगामेड़ी के विकास में खर्च की है।
इस सम्बंध ने जब बालयोगी रुपनाथ जी महाराज से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि जिले की जनता ही उनका परिवार है सांसद निधि का शतप्रतिशत रुपये के साथ दान व भिक्षा में मिलने वाला रुपया भी चुरू संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यो में लगेगा सबसे शिक्षा व पानी सड़क की समस्या दूर की जाएगी।