यहां जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के अंदर दौड़ती है बाइक
कानपुर (देहात ) : अस्पताल में बाइक पर फर्राटा भरते कर्मचारी अब वार्ड तक का सफर तय कर रहे हैं। न तो अधिकारियों का निर्देश इन पर रोक लगाने में सफल हो रहा है और न ही पुलिस प्रशासन कोई कवायद कर रहा है। इससे मरीजों के साथ-साथ तीमारदारों को भी परेशानी होती है।
जिले के अधिकारियों की तमाम कवायद के बावजूद जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधरने की बजाय बिगड़ती जा रही हैं। तमाम निर्देशों के बावजूद कर्मचारियों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। हालात ये हैं कि प्रतिदिन तमाम कर्मचारी बाइक लेकर सीधे अस्पताल के अंदर वार्ड तक जा रहे हैं। ये हाल तब है जब पिछले दिनों जिलाधिकारी सीडीओ और एसडीएम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर डॉक्टरों और कर्मचारियों को नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी थी।
एसडीएम ने तो नदारद रहने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भी भेजी थी। इसके कुछ ही बाद ही कर्मियों की मनमानी फिर शुरू हो गई।
आपको बता दें कि अस्पताल के अंदर पुलिस चौकी के सामने से होकर ये बाइक गुजर रही हैं लेकिन इन पर रोक लगाने के कोई प्रयास नहीं हो रहे हैं। अस्पताल के इमरजेंसी तथा वार्ड तक बाइक लेकर जाने पर साफ तौर पर मनाही है। ऐसे कर्मचारियों को चिह्नित कर रोक लगाई जाएगी।