April 20, 2025

जब पत्नी की सेल्फियों से परेशान पति पहुंचा कोर्ट, जज ने पत्नी को सुनाई ये अजीबोगरीब सज़ा

picsart_01-18-077303952002454357942.jpg

मध्यप्रदेश: आज के समय में हर हाथ में स्‍मार्टफोन आ चुका है. बड़े ही नहीं, स्मार्टफोन की लत से बच्चे भी पीछे नहीं है. कही भी टूर में जाना हो तो लोग सेल्फी लेना नहीं भूलते और उन तस्वीरों को सोशल मीडिया में शेयर करते है. आपको बता दें कि स्‍मार्टफोन अब रिश्‍तों में दरार डालने लगा है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के फैमिली कोर्ट में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें स्‍मार्टफोन की वजह से पति-पत्‍नी के बीच इतने झगड़े बढ़ गए कि दोनों के बीच तलाक की नौबत आ गई. परेशान पति ने फरियाद में कहा- ‘जज साहब! मेरी पत्नी दिनभर सेल्‍फी लेती रहती है, खाना तक नहीं देती, मुझे तलाक चाहिए’. कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद काउंसलिंग के आदेश दिए. काउंसलर ने जब झगड़े की वजह का पता लगाना शुरू किया तो असली वजह मोबाइल फोन निकला

जज ने कहा- एनिवर्सरी में पत्नी को स्मार्टफोन गिफ्ट करेगा पति

कोर्ट की काउंसलर संगीता राजानी ने बताया कि काउंसिलिंग के दौरान पत्‍नी ने कहा कि उसका पति खुद स्‍मार्टफोन रखता है और उसे फीचर फोन दे रखा है. उसे घर वालों से बात भी नहीं करने देता है. इस पर पति ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि पत्‍नी घर से स्‍मार्टफोन लेकर आई थी और हर वक्‍त सेल्‍फी, व्हॉट्सएप और फेसबुक पर लगी रहती थी. इस चक्‍कर में कई बार तो उसे खाना भी नहीं देती थी. इसी बात से तंग आकर उसने पत्‍नी से स्‍मार्टफोन छीन लिया था. कोर्ट ने पति-पत्‍नी की सभी बात सुनने के बाद आदेश दिए कि महिला जब अपने घर का सारा काम खत्‍म कर लेगी तभी मोबाइल हाथ में लेगी. इसी के साथ पति को मैरिज एनिवर्सरी पर पत्‍नी को स्‍मार्टफोन खरीदकर देना होगा. 11 जनवरी को एनिवर्सरी पर पति ने पत्‍नी को स्‍मार्टफोन खरीद कर दे दिया है और उसकी रसीद कोर्ट में जमा करा दी है. दोनों की बात सुनने के बाद जब कोर्ट में दोनों के बीच समझौता हुआ तो पत्‍नी ने सात शर्तें रखीं, जिसे पति मानने को तैयार हो गया और उनकी जिंदगी की गाड़ी एक बार फिर पटरी पर लौट आई.

पत्नी ने कोर्ट में रखीं 7 शर्तें, जिसे पति ने मान लिया

  1. पति को हर 15 दिन में एक बार कोई फिल्‍म दिखानी होगी.
  2. महीने में एक बार होटल में पत्‍नी को खाना खिलाना होगा.
  3. साल में एक बार पत्‍नी को घुमाने के लिए शहर से बाहर ले जाना होगा.
  4. पति कभी भी पत्‍नी को मायके फोन करने से रोक नहीं सकता है.
  5. पत्‍नी के घरवालों के यहां होने वाले फंक्‍शन पर कोई टिप्‍पणी नहीं करेगा.
  6. हर महीने पत्‍नी को खर्च के रूप में देने होंगे दो हजार रुपये, जिसका हिसाब भी नहीं पूछना होगा.
  7. मायके वालों के खिलाफ कोई भी अपशब्द नहीं कहोगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading