यूपी के 42 लाख बुजुर्गों को सौगात देने की तैयारी में योगी सरकार, जारी किए गए निर्देश
लखनऊ ! चुनावी वर्ष में सरकार ने बुजुर्गों को पेंशन की आखिरी किस्त समय से पहले देने का फैसला किया है। इससे प्रदेश के 42 लाख बुजुर्गों को इसी महीने पेंशन की अंतिम किस्त का भुगतान मिल जाएगा। इस संबंध में कोषागार को निर्देश दिए गए हैं।प्रदेश सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 60 साल या उससे ऊपर के महिला व पुरुषों के लिए हर माह 400 रुपये की दर से पेंशन देती है। 80 साल या उससे ऊपर यह राशि बढ़कर 500 रुपये प्रतिमाह हो जाती है।चालू वित्त वर्ष में तीसरी तिमाही किस्त का भुगतान किया जा चुका है। तीसरी किस्त 37.37 लाख बुजुर्गों के खातों में भेजी गई थी। इसके बाद नए लाभार्थियों का भी चयन हुआ है। वर्तमान में लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 42 लाख हो गई है। इन्हें करीब 600 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना है।समाज कल्याण निदेशक जेपी चौरसिया ने बताया कि शासन ने जनवरी में ही वृद्धावस्था पेंशन की चौथी किस्त देने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए राज्य मुख्यालय स्थित ट्रेजरी को तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं।बता दें कि सामान्य वर्षों में अंतिम किस्त का भुगतान फरवरी या मार्च में होता है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, मार्च में सरकारी मशीनरी के लोकसभा चुनाव में व्यस्त होने से यह प्रक्रिया जनवरी में ही पूरी करने का निर्णय लिया गया है।