अयोध्या :खेत की पैमाइस करानें गये पटरंगा के दरोगा पर लगा महिला से अभद्रता का आरोप।
महिला का आरोप वीडियो बनानें पर दरोगा ने मोबाइल छीन की अभद्रता।
पटरंगा थाना क्षेत्र के तिवारी का पुरवा मजरे मैरामऊ गांव का मामला।
अयोध्या ! पटरंगा थाना अन्तर्गत तिवारी का पुरवा मजरें मैरामऊ खेत की पैमाइस कराने गए दरोगा पर महिला ने अभद्रता का आरोप लगाया है।वही दरोगा राम आशीष यादव व पैमाइस करने गई टीम ने महिला के आरोप को निराधार बताया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को पटरंगा थाना में समाधान दिवस था।जहां सें तिवारी का पुरवा मजरे मैरामऊ के लिये पुलिस व राजस्व विभाग की टीम विवादित खेत की पैमाइस के लिए रवाना हुई।गांव पहुंची टीम ने कोयली व गया प्रसाद के विवादित खेत की नाप शुरू की।महिला का आरोप है कि नाप के समय विपक्ष के लोग मौजूद रहे और उसके परिजन नही थे।बावजूद टीम ने खेत नापनें का कार्य शुरू कर दिया।जिसकी जानकारी गया प्रसाद की बहू सरोज को हुई तो वो मौके पर पहुंची।महिला सरोज का आरोप है कि नाप करने आई टीम से उसने बताया कि उसके पति व घर के अन्य सदस्य बाहर गए है जब आ जाये तो नाप कीजिए।इस पर दरोगा राम आशीष अभद्रता पर उतारू हो गये और गन्दी गन्दी गालियां देना शुरू कर दियें और कई बार महिला को मारनें के लिये भी दौड़े इस पर महिला का भाई सरजू प्रसाद आ गया जिसनें वीडियों बनाना शुरू कर दिया यह देख दरोगा ने मोबाइल फोन छीन लिया और उसको मारनें लगें।महिला ने बताया कि दरोगा द्दारा की गयी अभद्रता व मारनें की शिकायत उसने सीओ रूदौली से किया है।इस बाबत आरोपी दरोगा राम आशीष का कहना कि दोनों पक्षो को सूचना दी गई थी।मौके पर जब उनके साथ राजस्व टीम गांव पहुंची तो दूसरे पक्ष से महिला मौके पर पहुंच स्वयं अभद्रता करने लगी।इस बावत सीओ रूदौली अमर सिहं ने बताया कि मामलें की जांच की जाएगी।