छप्पर में नहीं रहेंगे अधिवक्ता-शोभा सिंह चौहान ,अधिवक्ताओं को टीन शेड देने की घोषणा
अयोध्या :सोहावल के अधिवक्ता अपना कामकाज तहसील प्रांगण में रखे छप्पर के नीचे अब नहीं करेंगे ।उनको बैठने के लिए टीन शेड जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा जिससे बरसात में उनको मुसीबतों का सामना ना करना पड़े तथा इनकी अन्य मांगो पर मजबूती से ध्यान दिया जाएगा। सोहावल बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित खिचड़ी भोज को बीकापुर विधायक शोभा सिंह चौहान संबोधित कर रही थी।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर मिश्रा ने बोलते हुए कहा तहसील में वाद कारी प्रतीक्षालय की मरम्मत रंगाई पुताई तथा अधिवक्ता हाल के छत पर ऊपर जाने के लिए सीडी की भी जरूरत है जिस पर विधायक शोभा सिंह चौहान ने आश्वासन देते हुए कहा आप की हर मांग पर मजबूती से गौर किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन कमलेंद्र नाथ शुक्ला ने किया। तथा कहा की जिस हाल में यह खिचड़ी भोज आयोजित है ।यह हॉल पूर्व मंत्री स्वर्गीय मुन्ना सिंह चौहान की देन है और अधिवक्ताओं के लिए कोई कुछ कर सकता है तो उनकी पत्नी विधायक शोभा सिंह चौहान ही कर सकती हैं। विधायक प्रतिनिधि अमित सिंह चौहान ने कहा अधिवक्ता गरीब मजलूम लाचार के सहारे बनते हैं उनको न्याय दिलाते हैं लेकिन उनको अच्छी सुविधाएं मिलें यह हमारी जिम्मेदारी बनती है। इस मौके पर सूर्यप्रसाद श्रीवास्तव,डॉ आशुतोष मिश्र’अनुपम’,रमेश सिंह,डीएल गोस्वामी,फरीद अहमद,अनूप पांडे नकुल, करुणापति मिश्रा,अधिवक्ता गण विनय प्रकाश सिंह,अनूप कुमार पांडे, शिव मूर्ति तिवारी,राम यज्ञ तिवारी,राम सजीवन दुबे,माता बदल सरोज,बैजनाथ पांडे,मुकीम अहमद, राजकुमार यादव, अरुण दुबे, हेमंत दुबे, संकटा निषाद,सुरेश कुमार रावत, दिनेश श्रीवास्तव,नंद कृष्ण श्रीवास्तव, कपिल देव त्रिपाठी अधिवक्ता हाई कोर्ट,धनंजय त्रिपाठी अनिल कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।