इस सिपाही ने कुम्भ मेले में डायल 100 को दी अलग पहचान
प्रयागराज: गंगा, यमुना और सरस्वती के समागम स्थल संगम पर 15 जनवरी को अर्धकुंभ मेले की शुरूआत हुई है। ये मेला 4 मार्च तक चलेगा। ऐसी उम्मीद है कि इस साल मेले में देश और दुनिया से करीब 12.5 करोड़ तीर्थयात्री और पर्यटक पहुंचेंगे।
प्रयागराज के संगम तट पर जिस अस्थाई टेंट नगरी का निर्माण किया गया है। प्रयागराज मेला के आधिकारिक कार्यालय के मुताबिक मेले में यूपी पुलिस के 30 हजार से भी ज्यादा सिपाही लगे हुए है लेकिन एक सिपाही की फोटो चर्चा का विषय बन गया है। एक सिपाही दूर से ही डायल 100 का सिपाही लग रहा है। आपको बता दें कि उस सिपाही के हेयर कटिंग में ही दयाल 100 लिखा नजर आ रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक वंहा पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने जब सिपाही से इस हेयर कट के बारे पूछा तो उन्होंने कहा कि हम ये चाहते है कि आये हुए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या हो तो वो तुरंत डायल 100 देखकर पहचान लेंगे।
आपको बता दें कि कि सुरक्षा बल जैसे नेश्नल सिक्योरिटी गार्ड्स (एनएसजी) और उत्तर प्रदेश एंटी टेररिज्म स्कॉड (एटीएस) और यूपी पुलिस की भी तैनाती प्रयागराज में की गई है, ताकि 49 दिनों तक चलने वाले इस मेले में किसी तरह की कोई परेशानी या दिक्कत का सामना न करना पड़े और मेले का सकुशल आयोजन हो सके।