यूपी बजट सत्र पांच फरवरी से, चुनाव को लेकर हो सकती है ये योजनाएं
लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार का 2019 का बजट सत्र पांच फरवरी से शुरू होगा। ये बजट चुनाव को लेकर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सत्र के प्रारम्भ में प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक दोनों सदनों को संयुक्त रूप से सुबह 11 बजे विधानसभा के सभा मंडप में सम्बोधित करेंगे। माना जा रहा है कि चुनाव के कारण योगी सरकार का बजट कई गेमचेंजर योजनाओं से लैस होगा।
बजट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के निराश्रित वृद्घजनों, विधवाओं व दिव्यांगों को प्रतिमाह 500 रुपए पेंशन देने की घोषणा कर दी है। सूत्रों ने बताया कि योगी सरकार महिलाओं के लिए ऐसी योजना लाने पर मंथन कर रही है जिसका लाभ हर परिवार तक पहुंचे। बालिका प्रोत्साहन के लिहाज से भाजपा के लोक कल्याण संकल्प-पत्र में शामिल भाग्य लक्ष्मी योजना इस बजट का हिस्सा हो सकती है।
सुत्रों के मुताबिक, युवाओं के लिए नई योजना लाने पर विचार चल रहा है। लघु व सीमांत किसानों के लिए केंद्र से थैली खोले जाने के संकेत हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार किसानों को कृषि यंत्रों पर बड़ी छूट की स्कीम ला सकती है। वहीं मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले ही कानपुर में आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय की स्थापना का एलान किया है। आम बजट में इसके लिए पैसा मिलना तय माना जा रहा है।